लायंस क्लब ने दंगों में प्रभावित परिवारों को दी राहत सामग्री



खरगोन। नगर मे सांप्रदायिक उन्माद से प्रभावित हुए विभीन्न परिवारो को तात्कालिक सहायता व दैनिक उपयोग कि आवश्यक वस्तुओ के वितरण के लिए लायंस क्लब डिस्ट्रिक 3233 जी-1 की डिस्ट्रिक गवर्नर और पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर और इंदौर संभाग के सभी सेवा भावी सदस्यो व क्लब्स के सहयोग और खरगोन नगर के तीनो क्लब्स द्वारा संयुक्त रुप से संचालित वितरण र्कायक्रम मे आज संजय नगर टावर चौराहा क्षेत्र मे अत्यधिक प्रभावित परिवारो को राहत सामग्री वितरण किया गया जिसमे गादी,तकिया,बेडशीट,गैस चुल्हा , किराना सामग्री, बाल्टी , व अन्य आवशयकता वस्तुओ के वितरण ने प्रभावितो के मन मे भय कम करने और बुरे दौर के बाद एक नई ऊर्जा के साथ फिर से जीवन को पटरी पर लाने का संदेश संचारित करने का प्रयास किया है

वरिष्ठ लायन व लायंस क्लब सिटी अध्यक्ष क्षमा मिश्रा, लाय़ंस क्लब संजीवनी के अध्यक्ष जय पटेल , लायंस क्लब खरगोन निमाड के सचिव विजय मोरे के साथ लायन श्री बसंत सोनी, अक्षय बिल्लौर,राजेश मिश्रा आर, एस, खांडे दुर्गेश चौधरी,निकुंज महाजन लायन मेम्बर्स कि सेवा नगर के अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी दुख कि इस घडी मे प्रभावितो कि सहायता के लिए प्रेरित करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो द्वारा प्रभावितो को हर संभव मदद पहुच सके।

लायंस क्लब का उद्देश्य ही है की जरूरतमंदो की सेवा करना और क्लब द्वारा पीड़ित क्षेत्रों में जाकर चिन्हित कर उनकी जरूरत का सामान उन तक हम पहुंचा सके

Comments