एसपी को गोली मारने वाला पुलिस हिरासत में



खरगोन। मध्य-प्रदेश के खरगोन में एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर फायर करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता। पुलिस ने फायर करने वाले संजय नगर मुबा गली निवासी मोहसिन उर्फ वसीम पिता जानू खरगोन को किया गिरफ्तार। खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी की हिंसा में शामिल उपद्रवियों को नियंत्रित करने पहुंचे एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर वसीम ने फायर किया था।

खरगोन शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर फायर करने वाले आरोपी को पकड़ने का खुलासा डीआईजी तिलक सिंह ने कंट्रोल रूम में किया है। डीआईजी ने बताया मोहसीन और वसीम ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी को पैर पर गोली मारी थी ऐड कर लिया गया है एसपी को पैर पर गोली लगी थी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा। न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जाएगी। हमारी टीम ने सूचना संकलन कर पकड़ा है। आरोपी पर पूर्व से चार प्रकरण दर्ज है। मारपीट और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। किसके संरक्षण में था ये भी पता करेंगे उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। उल्लेखनीय है एसपी के प्रधान आरक्षक गनमैन ऐसे प्रथम वाहिनी गिलदार पिता राय सिंह सोलंकी 45 द्वारा दर्ज कराई है। एफआईआर में ये खुलासा हुआ है। एफआईआर के अनुसार वसीम उर्फ मोहसिन पिता जानू संजय नगर मुबावाली गली ने कट्टे से फायर किया था। रिपोर्ट मुताबिक उस दिन संजय नगर के त्रिवेणी चौक में पत्थरबाजी तोड़फोड़ आगजनी की सूचना मिलने पर शाम 7 बजे वहां पहुंचे तो समुदाय के 300-400 आक्रोशित लोग एक दूसरे पर पत्थरबाजी कर रहे थे। अनियंत्रित भीड़ ने आमजन और पुलिस स्टाफ पर भी पत्थर फेंकना पेट्रोल बम फेंकने शुरू कर दिए। दोनों तरफ की आक्रोशित भीड़ पत्थरबाजी कर रही थी। एसपी ने दोनों पक्षों के लोगों को भगाने के लिए अश्रु गैस चलवाए। तभी समुदाय अन्य समुदाय की भीड़ से किसी व्यक्ति ने  कट्टे से एसपी पर फायर कर दिया। इससे छर्रा एसपी के पैर पर लगा और खून निकलने लगा। इसके बाद एसपी बल ने जान की परवाह किए बगैर भीड़ को खदेड़ा। पत्थरबाजी में गनमैन को दाहिने हाथ पर लगा पत्थर। ड्राइवर राजेंद्र को पत्थर लगे वाहन को भी नुकसान पहुंचा संजय नगर त्रिवेणी चौक गली में लोगों ने अपने घर के सामने की लाइट बंद कर रखी थी बल ने पहुंचकर नियंत्रण किया।


Comments