बड़वाह लायंस क्लब ने दंगा पीडि़तों को दिया राशन



खरगोन। रामनवमी पर हिंसा के शिकार हुए लोगों की प्रशासन के साथ सामाजिक स्तर पर मदद की जा रही है। उल्लेखनीय है कि संजय नगर, भाटवाडी मोहल्ला, काजीपुरा, आनंद नगर क्षेत्र में कई मकानों  में तोडफ़ोड़ के साथ आगजनी की वारदात वहां के रहवासियों के साथ की गई थी ज्यादातर संजय नगर में मकान जलाए गए। शनिवार को लायंस क्लब नर्मदा बडवाह के सदस्य शहर पहुंचे। क्लब के डॉ. जेपी चौहान, राकेश साहू, राकेश मिश्रा,  डां नर्मदा शंकर वर्मा, भीकनगांव के जैन वकील आदि ने संजय नगर क्षेत्र में दंगा प्रभावित परिवारों को राशन एवं गृहस्थी का सामान उपलब्ध कराया।

Comments