वर्ष प्रतिप्रदा पर दुर्गा वाहिनी ने राहगीरों को लगाया तिलक

गुड धनिया खिलाकर किया स्वागत




खरगोन। तिलक लगाने की वैदिक परम्परा का पालन सनातन धर्मी अनंतकाल से करते आ रहे है इसी तारतम्य में हिन्दू नव वर्ष के शुभारंभ पर दुर्गावाहिनी की बहनो दवारा जेतापुर सनावद रोड पर राहगीरों को तिलक लगाकर एव गुड़ धनिया का प्रसाद खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया की चेत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के शुभारंभ पर दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका आंचल गुप्ता की अगुवाई में दुर्गाहिनी की बहनो ने प्रातः काल में राहगीरों के ललाट पर तिलक लगा कर समाज को संदेश दिया की हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है हमे आज से ही हमारा नववर्ष मनाना चाहिए इस अवसर पर सोनाली आलिवाल ,निधि शुक्ला,रानी गोले, कृति यादव,आँचल गुप्ता (दुर्गवाहिनी विभाग सयोजिका खरगोन ) आदि उपस्थित थे।

Comments