पलायन रोकने हेतु वज्र हिन्दू संगठन का भगीरथ प्रयास
घर गृहस्ती का सामान उपलब्ध कराया
खरगोन। श्रीराम नवमी की शोभायात्रा के बाद हिंदू समाज पर हुवे प्रहार से भयभीत दंगा पीड़ित परिवारों का मनोबल बढ़ाने और पलायन रोकने हेतु वज्र हिंदू संगठन द्वारा एक भगीरथ प्रयास किया गया जिसके निमित्त पीड़ित परीवारों के लिये राहत सामग्री वितरित की गई जिसमे पलँग, गादी, चादर,तकिया,कम्बल,थाली,तपेली,डब्बे,ग्लास,लोटे,धामे,बाल्टी,चायतपेली,कड़ाई,कुकर,कटोरी,प्लेट,चकला,बेलन,तवा,घड़ा,करची,चम्मच,चाय,छन्नी,चिमटा,चाकू,प्लाष्टिक कटोरी,पानी ड्रम के अलावा अनाज मसाले नमकथैली, आटा,चावल,दाल,मीठातेल,शक्कर,मिर्ची,हल्दी,धनिया,राई,चायपत्ती,टूथपेस्ट,सर्फ,नहाने का साबुन,कपड़ा धोने के साबुन,खोपरे का तेल,साड़ी,शर्ट जीन्स, टॉवेल,लुंगी, बच्चो के कपड़े
वितरित किये गये, जिसमे दानदाता वरिष्ठ समाजसेवी श्री नितिन जी पाटीदार ,रूपेश जी राणा महाराज जी बीसा नीमा समाज,वल्लभ महाजन (खरगोन सहयोगी ग्रुप,)नवरत्न मार्बल,किराना व्यापारी एसोसियन जवाहर मार्ग,तपन जी गुप्ता,श्रीमती स्वर्गगिय सलोनी दिनेश यादव,लल्लन महाजन,नरेश शिंदे,अजय भावसार(जूही पैलेश) और अमित मौर्य,आसिष गुजराती,राजेश रावत,विवेक जी तोमर,मनोज जी वर्मा,सूरज पाल, पूर्वा व्यास,सीमा वर्मा,वीना जायसवाल,अंकिता जैन,निकिता जैन,ममता सोंलकी,प्रवीण पाटीदार,आदर्श बर्वे,कृष्णा रावत,उमेश कुमरावत,सूरज ठाकुर का विशेष सहयोग रहा उक्त जानकारी दीप जोशी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
Comments
Post a Comment