सकल हिन्दू समाज का निर्णय खरगोन अनिश्चितकानील बंद



खरगोन। राम नवमी के मौके पर खरगोन में निकले जुलूस पर पथराव में कई निदोष लोग घायल हो गए और 122 दुकानों, मकानों, वाहनों और हाथ ठेला पूरी तरह नष्ट हुए हैं। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दंगाइयों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस किसी ने भी पत्थर फेंककर प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास किया है वह तैयार रहे। अब उनके घरों को पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा। लेकिन जिला प्रशासन की और से किसी भी दंगाईयों पर कोई कार्यवाही नही की गई है शहर में दंगाईयों के द्वारा आज भी गलियों में पत्थरबाजी की जा रही है । शहर के नागरिको में भय का वातावरण है । सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष त्रिलोक डंडीर ने बताया कि जब तक दंगाइयों पर कठोरतम कार्यवाही नही की जाती तब तक बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा । आवश्यक वस्तु के लिये मेडिकल व्यवसायी 2-2 के क्रम में दुकानें खोलेंगे। सकल हिन्दू समाज के सुरेश गुजराती, अमित महाजन,राहुल महाजन, सुखलाल साठे, ईश्वर सिंह ठाकुर और आशीष संचेती ने समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठान अनिश्रिचित कालीन बंद करे और सकल हिन्दू समाज को सहयोग प्रदान करे।

Comments