6 घंटे छूट में मुकम्मल रही शांति

कर्फ्यू में ढील में देश की देशी ठंडक की भी खरीदारी की

खरगोन। खरगोन शहर में हुए उपद्रव के बाद पहली बार सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक महिला-पुरुष को छूट दी गई। यह छूट बैंक अपर पोस्ट ऑफिस पर भी लागू रही। छूट के दौरान नागरिकों ने बिना खोंफ और डर भय के खरीदारी की। निमाड़ में बढ़ती गर्मी के बीच कर्फ्यू में छूट के बाद मिट्टी से बने बर्तनों के लिए पथ विक्रेताओं ने भी अपना व्यापार प्रारम्भ किया। खरगोन शहर के सभी बाजार वाले क्षेत्रों में नागरिकों ने अच्छी खरीदारी की।

कुम्हारी कार्य के लिए व्यक्तियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

खरगोन। मप्र माटीकला बोर्ड भोपाल द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण योजना के तहत कुम्हारी कार्य में संलग्न शिल्पियों, कारीगरों को जिला, संभाग व राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कुम्हारी कार्य में संलग्न जिले के 10 व्यक्तियों को दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण राज्य व संभागीय स्तर पर आवासीय तथा जिला स्तर पर यह प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा। जिले से 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन जिला स्तर पर छानबीन समिति से प्रशिक्षण सूचि अनुमोदित कराकर 15 दिवस में मप्र माटीकला बोर्ड भोपाल द्वारा मांगी गई हैं। माटी शिल्पी, कारीगरों की आयु 18 से 45 वर्ष हो एवं 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छूक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिला हाथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र महेश्वर में अप्रैल माह के अंत तक सांय 5ः30 बजे तक जमा करा सकते हैं। साथ ही आवेदन पत्र का प्रारूप एवं प्रशिक्षण संबंधी अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हाथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र महेश्वर से कार्यालयीन समय पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

उपार्जन के लिए किया स्लॉट बुक

खरगोन। खाद्य विभाग के संयुक्त संचालक श्री एचएस परमार पत्र जारी कर रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं समर्थन मूल्य विक्रय के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग का प्रावधान किया गया है। अभी तक 19.75 लाख में 8.46 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग कराई है। प्रदेश में 18 जिलों मेें 20 प्रतिशत से कम किसानों द्वारा स्लॉट बुक किए गए है। इन जिलों में गेहूं उपर्जान हेतु स्लॉट बुक न करने वाले किसानों को 25 अप्रैल से उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमता अनुसार एसएमएस प्रेषित किया जाए। साथ ही उपार्जन केन्द्र की दैनिक तौल क्षमता में से बुक किए गए स्लॉट की क्षमता का समयोजन करते हुए एसएमएस भेजा जाए। वहीं जिन किसानों द्वारा उपज के विक्रय के लिए स्लॉट बुक किये हैं उन्हें एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। किसानों की सुविधा की दृष्टि से इंदौर और उज्जैन संभाग के लिए उपार्जन की अंतिम तिथि 10 मई एवं शेष संभागों के लिए 16 मई स्लॉट बुकिंग की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

30 अप्रैल तक किसान उपार्जन केन्द्रों पर करा सकते हैं निशुल्क स्लॉट बुकिंग

रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए किसान स्लॉट बुकिंग करा सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मनोहर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हूए बताया कि किसानों को स्लॉट बुकिंग की सुविधा समस्त उपर्जान केन्द्रोें पर 30 अप्रैल तक निशुल्क रहेगी। वहीं एमपी ऑनलाईन/सीएससी सेन्टर, जनसुविधा केन्द्र एवं कियोस्क सेन्टर आदि जगह पर 10 रूपये शुल्क के साथ किसान गेहूं विक्रय करने के लिए स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं।

अजा एवं अजजा छात्रावासों में कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

खरगोन। जिले में वर्ष 2022-23 के लिए विभागीय महाविद्यालयों में अजा/अजजा छात्रावासों में खरगोन, बड़वाह, कसरावद, महेश्वर, मण्डलेश्वर में अंग्रेजी कोचिंग के लिए जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में 10 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं। अंग्रेजी कोचिंग के लिए स्थानीय उत्कृष्ट कॉलेज, स्थानीय कॉलेज, प्रतिष्ठित प्रायवेट स्कूलों व कोचिंग संस्थाओं के योग्य एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को आवेदन की प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments