खनिज विभाग ने रात 1 बजे पोकलेन सहित जेसीबी और ट्रेक्टर पुलिस के हवाले किया




खरगोन। जिले में अवैध खनिज खनन को लेकर गत रात्रि में खनिज विभाग ने अपनी तत्परता से राजस्व विभाग के साथ मिलकर रात 1 बजे तक कार्यवाही को अंजाम दिया। जिला खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि मंगलवार शाम को सूचना मिलने पर खनिज निरीक्षक रीना पाठक कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशों पर मण्डलेश्वर पहुँची। यहां राजस्व विभाग के तहसीलदार व अमले के साथ मिलकर सुलगांव स्थित क्षेत्र में पोकलेन, जेसीबी और ट्रेक्टर पाए गए। इनकी जांच व आवश्यक कार्यवाही की गई। पोकलेन मशीन सहित अन्य वाहन पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द करने के लिए ट्राले की व्यवस्था की गई। खनन क्षेत्र से मशीनों को निकालने में करीब 1 बजे चुके थे। रात में ही ट्राला पोकलेन मशीन सहित जेसीबी और ट्रेक्टर को लेकर मण्डलेश्वर थाने पहुँचा। यहां पुलिस की अभिरक्षा देने तक रात 1 बजे चुके थे।

Comments