बाजार मे नकली नोट चलाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

200 रुपये नोट के कुल 23 नकली नोट पुलिस द्वारा जप्त

01 मोटर साइकल कीमत लगभग 50,000/- रुपये की जप्त




खरगोन। पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं उप. पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह निर्देशानुसार अवैध आग्नेय शस्त्रों का निर्माण, क्रय-विक्रय, शराब माफिया व गौ तस्कर एवं अवैध गतिविधियों के विरूद्ध खरगोन पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारत्मय में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन डॉ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खरगोन रोहित अलावा के मार्गदर्शन में फेक करेंसी निर्माण एवं सप्लाई करने वालो की सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली खरगोन पर कार्यवाही की गई ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 05.04.2022 को थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बी.एल. मंडलोई को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की गौर पेट्रोल पंप के पास बस स्टेण्ड खरगोन पर दो लडके एक मोटर सायकल पर है, जिनके पास नकली नोट है और वे उन नकली नोटों को बाजार मे खपाने की फिराक मे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया एवं पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये के 02 व्यक्तियों को पकड़ा जिन्होंने अपने नाम रविन्द्र एवं अमित बताया । पुलिस टीम द्वारा रविन्द्र एवं अमित की तलाशी लेने पर रविन्द्र के पास से कुल 2900 रुपये जिनमे 200 रुपये के 14 नोट  एवं 01 नोट 100 रुपये का तथा अमित के पास 1800 रुपये जिनमे 200 रुपये के 9 नोट मिले । जिनकी जांच करते पाया गया की यह कुटकृत मुद्रा एक ही सिरीज की है । आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमान्ड पर गिरफ्तार शुदा आरोपीयो से कुटरचित मुद्रा में उपयोग किये सामग्री तथा अन्य साथी आरोपीयो के बारे मे पुछताछ की जाएगी ।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो एवं उनसे जप्त नकली नोट

1. रविन्द्र पिता देवेन्द्रसिह बुन्देला जाति ठाकुर उम्र 33 साल निवासी भोकले काँलोनी  खरगोन 

2. अमित पिता राधेश्याम पटेल जाति गडरिया उम्र 30 साल  निवासी टवडी चौक खरगोन 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 

गिरफ्तारशुदा आरोपीयो के विरुद्ध थाना कोतवाली खरगोन मे अपराध क्र 217/22 धारा 489-ए,489-सी,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी खरगोन रोहित अलावा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोतवाली बी एल मंडलोई के नेतृत्व मे उनि नीरज लोधी, आर ललीत भावसार, रविन्द्र जाधव, आशीष चौहान, अजय सिरोही, संतोष शुक्ला व अन्य थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही ।


Comments