होली महोत्सव पर पर्यावरण सरक्षण का संदेश देते हुए msw छात्रों ने किया वृक्षा रोपण
खरगोन। शा. स्नात. महा. विद्यायल खरगोन के छात्रों-छात्रोंओ द्वारा होलिका दहन में 'एक वृक्ष न जला कर एक वृक्ष लागने का' संदेश देते हुए खरगोन समीपस्थ मेहरजा गायत्री मंदिर परिसर में पीपल व बड़ एवम अन्य वृक्ष लगा कर होली उत्सव मनाया गया। जिसमें msw विभाग के 'एक नया रास्ता नये भारत की ओर' ग्रुप के छात्र सौरभ यादव,नरेंद्र प्रजापत ,आकाश राठौड,गोविंद गुप्ता और श्रध्दा पांडे के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया ।
Comments
Post a Comment