आज विशाल चौका बन्द भंडारा
सवा ग्यारह क्विंटल कड़ी खिचड़ी और नुक्ती का महाभोग
खरगोन। श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ॐ साईंराम जी के पाटोत्सव पर 12 मार्च शनिवार को विशाल चौका बन्द भंडारे का आयोजन किया गया है। जो प्रातः 10 से साय 5 तक चलेगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि अन्न देवता का गुणवाद करने एवम अन्न के अपव्यय को रोकने के संकल्प के साथ आयोजित विशाल चौका बन्द भंडारा अन्न महोत्सव के रूप में होगा। इस शुभ दिन ब्रह्म मुहूर्त में बाबा का महाअभिषेक होकर महाआरती कि जावेगी तत्पश्चात प्रातः 10 बजे कन्या पूजन एवम कन्या भोज से विशाल चौका बन्द भंडारा प्रारम्भ होगा। जिसमे लगभग पाच हजार धर्मावलंबि सवा ग्यारह किवंटल कड़ी खिचड़ी एवम नुक्ति कि महाप्रसादी पाएंगे इस अवसर पर चलित भजन संध्या भी होगी। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति गांधी नगर ने धर्म प्राण जनता से प्रसादी पाकर पुण्य अर्जित का निवेदन किया है।
Comments
Post a Comment