जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन
खरगोन। नेहरू युवा केंद्र खरगोन द्वारा आज दिनांक 8 मार्च 2022 को जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन जे आई टी बोरावा परिसर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा माल्यार्पण एवं दीप कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम कसरावद संघ प्रिय आईएएस रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्राचार्य महोदय श्री अतुल उपाध्याय एवं विशेष अतिथि महिला डेस्क प्रभारी थाना कसरावद श्रीमती लक्ष्मी डावर। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रबंधक डॉक्टर सुनील सुगंधी द्वारा करी गई। कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न क्षेत्रों में चल रही योजनाओं पर युवाओं द्वारा वाद विवाद किया गया तत्पश्चात विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न क्षेत्र जैसे खेल, व्यवसाय, खेती-बाड़ी, बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य पर युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारी साझा करी गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर डॉ निशांत दुबे, राघव उपाध्याय, श्री अरुण केवट, श्री मयंक वर्मा रहे। कार्यक्रम में लगभग 380 युवाओं ने सहभागिता करी एवं अपने विचार साझा किए। एसडीएम श्री संघ प्रिय द्वारा युवाओं को अपने मनपसंद क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका सृष्टि बिल्लोरे एवं आभार अभिषेक राठौड़ ने किया। कार्यक्रम का प्रबंधन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कृष्णकांत जयसवाल , प्रतिभा सोंनी द्वारा देखा गया।
Comments
Post a Comment