सांसद ने सांसद सेवा केंद्र खरगोन में सुनी समस्याएं,अफसरों से चर्चा कर दिया निराकरण का आश्वासन



खरगोन। सांसद गजेंद्र पटेल ने रविवार को पुराने कलेक्टर परिसर में स्थित अपने सांसद सेवा केंद्र पर प्रवास के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण का मौके पर ही प्रयास किया। सांसद पटेल को शहर सहित ग्रामीण अंचलों से पहुंचे आवेदको ने शासकिय योजनाओं का लाभ दिलाने सहित रोजगार नहीं मिलने संबंधित समस्याएं सुनाई,और मेले व्यपारियो द्वारा समय अवधि को लेकर चर्चा की जिस पर सांसद ने तत्काल संबंधित विभाग के अफसरों से चर्चा कर समस्या निराकरण का भरोसा दिलाया।लोगों की समस्याओं का निवारण करना केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सांसद के सामने लोगों ने बिजली, जन स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद सहित अन्य विभागों की समस्याओं को रखा। जिस पर इनके समाधान के लिए सांसद ने फोन पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी लोगों की समस्या को गम्भीरता से समाधान करें। 

प्रशासन प्रयास करें कि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि कल्याण अग्रवाल,राजेन्द्र यादव,मायाराम पाटीदार,कन्हैया कोठने, दयाराम पाटीदार,जिग्नेश पटेल,भोलू कर्मा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments