चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी द्वारा सम्पत्ति संबधी अपराध विशेषतः चैन स्नेचिंग की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली द्वारा चैन स्नैचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के सदस्य को पकड़ने मे पाई सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 06.11.2021 को भोकले काँलोनी खरगोन निवासी फरियादीया द्वारा रिपोर्ट की गई कि डाँक्टर तारे के घर के पास खरगोन में दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल पर सवार होकर आये और गले मे पहनी सोने का मंगलसुत्र झपट्टा मारकर छीनकर ले गये ।फरियादीयाँ कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 937/2022 धारा 392 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना को गंभीरत से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) नीरज चौरसिया एवं अनुविभगीय अधिकारी पुलिस रोहित अलावा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी.एल. मण्डलोई के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई । अज्ञात आरोपीगणों की पटरसी हेतु पारंपरिक पुलिसींग को अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया गया । जिसके परिणामस्वरूप विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ईरानी करीब साढे 6 फीट ऊचा है जुलवानिया तरफ से खरगोन काले रंग की पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर वाली से खरगोन की तरफ आ रहा है । सूचना पर मय फोर्स जुलवानिया रोड पर सूत मील के पास पहुचे आने वाले व्यक्तियो की चैकिग करते मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर के आते दिखा। जिसे रोककर घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम आशमी पिता अकरम अली बैग उम्र 32 साल निवासी परली जिला बीड महाराष्ट्र राज्य का होना बताया , जिसे थाने लेकर आये व खरगोन क्षैत्र हुई चैन स्नेचिग घटना के बारे मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर बताया कि मैने व मेरे साथी नासद ईरानी , अब्बास ईरानी व समीर के साथ शहर खरगोन में तीन अलग-अलग स्थानो पर चैन छीनकर भाग गए थे एवं अन्य जगह बडबाह तथा जिला खण्डवा मोघट में चैन छीनने की घटना भी घटित करना बताया । आरोपी आसमी को थाना खरगोन के अपराध क्रमांक 937/21 धारा 392 भादवि में गिरफ्तार कर लुटी गई चैन बरामद कर न्यायालय पेश किया गया ।आरोपी का पीआर प्राप्त कर विस्तृत पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना खरगोन के अपराध क्रमांक 368/2018 एवं अपराध क्रमांक 385/2018 धारा 392 भादवि में भी चैन लूटना स्वीकार किया गया । आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर लुटा गया मश्रुका अंजड़ निवासी हेमन्त उर्फ हेमु सोनी को बैचना बताने पर पूर्व से थाना मेनगांव जिला खरगोन के अपराध क्रमांक 434/2020 धारा 392 भादवि में जेल में निरुद्ध आरोपी हेमन्त उर्फ हेमु पिता मोहनलाल सोनी निवासी अजड को माननीय न्यायालय की अनुमति से पीआर प्राप्त कर पुछताछ करने के उपरांत आरोपी आशमी द्वारा बेचा गया मश्रुका हेमंत सोनी से बरामद किया गया । आरोपी आसमी ईरानी द्वारा पुछताछ में बताया कि वह अपने साथी समीर पिता समपत,अब्बास,नासद के साथ मिलकर बडवाह,मेनगांव,मोघट जिला खण्डवा, जिला छिंदवाड़ा मप्र , आनंद गुजरात, नाडीयाड गुजरात , बारसी महाराष्ट्र, तथा कई जगहो पर चैन स्नेचिंग की घटना करना बताया जिसके संबंध मे प्रथक से जानकारी ली जा रही है। आरोपी से जप्त बिना नंबर की मोटर साइकल आरोपी द्वारा अपने सती अब्बास के साथ मिलकर जिला बड़वानी पुलिस कंट्रोल रूम से जून 2021 मे चोरी करना बताया है ।
जप्त शुदा मश्रुका
1. एक सोने की चैन वजनी करीब 20 ग्राम ।
2. एक मंगल सुत्र वजनी करीब 8 ग्राम ।
3. एक पेण्डल वजनी करीब 5 ग्राम एवं 5 मोती ।
4 . एक बिना नंबर की मोटर साइकल
5 . एक अवैध देशी पिस्टल
इस प्रकार जप्त शुदा मशरुके की अनुमानित कीमत 4,00,000/- रुपये है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपीयो के नाम
1. आशमी पिता अकरम अली बैग जाति ईरानी उम्र 32 वर्ष निवासी ईरानी गली शिवाजी नगर परली जिला बीड महाराष्ट्र
2. हेमन्त उर्फ हेमु पिता मोहनलाल सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी शिक्षक काँलोनी अंजड बडवानी
फरार आरोपी
1. समीर पिता सम्पत निवासी लोनी महाराष्ट्र
2. अब्बास निवासी भुसावल महाराष्ट्र
3. नाशद निवासी अमलनेर महाराष्ट्र
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
आशमी पिता अकरम अली बैग जाति ईरानी उम्र 32 वर्ष निवासी ईरानी गली शिवाजी नगर परली जिला बीड महाराष्ट्र
क्र थाना जिला अपराध क्रमांक व धारा
1 कोतवाली अहमदनगर अहमदनगर महाराष्ट्र अप. क्र. 327/11 धारा 420, 34 भादवि
2 संभाजी नगर बीड़ महाराष्ट्र अप. क्र. 134/20 धारा 324,323,504 34 भादवि
3 मोघट रोड खंडवा मप्र अप. क्र. 308/19 धारा 392 भादवि
4 कोतवाली खरगोन मप्र अप. क्र. 368/2018 धारा 392 भादवि
5 कोतवाली खरगोन मप्र अप. क्र. 385/2018 धारा 392 भादवि
6 कोतवाली खरगोन मप्र अप. क्र. 937/21 धारा 392 भादवि
7 बड़वाह खरगोन मप्र अप. क्र. 463/2021 धारा 392 भादवि
8 कोतवाली बड़वानी मप्र अप. क्र. 407/21 धारा 379 भादवि
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में एस.डी.ओ.पी. रोहित अलावा, थाना प्रभारी बी.एल.मण्डलोई, उनि.आत्माराम असवारे,उनि दिवानसिह नरगाँवे,उनि राजेन्द्र कुमार सिरसाठ, उनि प्रवीण आर्य, आर. संतोष शुक्ला, रविन्द्र जाधव,कन्हैया नागर,आकाश गुर्जर, ललीत भावसार, जेतराम बरडे, सायबर सेल से उनि सुदर्शन कुमार , उनि.दीपक यादव, प्रआर आशीष अजनारे,अभिलाष डोंगरे, आर. मगन, आर. विजयेंद्र, आर.सोनू व पुलिस लाइन से आर दीपक तोमर, आर. सुमित, आर. तरुण व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment