सांसद से की देर रात्री तक मेला संचालन की मांग

मेला 25 अप्रेल तक बढ़ाया जावे



खरगोन। अपनी निर्धारित तिथि से लगभग दो माह विलम्ब से प्रारम्भ हुवे श्री नवग्रह मेले में दोपहर का व्यवसाय ठप्प सा हो गया है रात्री 8 के बाद आमजन की चहल पहल से आशा की किरण जागती है और रात्री 10 बजे खरगोन के कई सभ्रांत परिवार मेले का लुफ्त उठाते है मेला अपने रंग पर आता है कि रात्री 11 बजे पुलिस द्वारा  सिटी बजा कर मेला बंद करवा दिया जाता है जिससे जहाँ एक और निमाड़ की जनता स्वस्थ मनोरंजन से वंचित रह जाती है वही दूसरी और व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित होता है अतः आपसे निवेदन है कि पुलिस प्रशासन को मेला रात्री 12 बजे तक चालू रखने के निर्देश देवे... यह गुहार रविवार को श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष हरीश गोस्वामी के नेत्रत्व में खरगोन बड़वानी के लोकप्रिय सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल के सामने लगाई।

श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दीप जोशी ने बताया की सांसद सेवा केंद्र खरगोन में रविवार दोपहर 2 बजे मेला व्यापारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद श्री गजेंद्र पटेल से भेंट कर मेला भृमण का निमंत्रण देते हूवे अपनि व्यथा बताते हुवे कहा कि इस वर्ष मेला अवधि में होली एवम गणगोर पर्व आने से मेला 10 अप्रेल की अपेक्षा 25 अप्रेल तक संचालित किया जावे एवम भीषण गर्मी को देखते हुवे रात्री में मेला 12 बजे तक संचालित करने के निर्देश आला अधिकारियों को दिये जावे और संस्क्रति मंत्रालय से राशी उपलब्ध करवा के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मार्ग प्रशस्त करवाया जावे। सांसद ने विषय को गम्भीरता से सुनकर सर्वहित में अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन व्यापारियों को दीया इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश गोस्वामी, दीप  जोशी, इमरान खान, राजू सोनी, राजू महाजन, बिहारी काका, असद खान, इक बाल आदि उपस्तिथ थे।

Comments