भाजपा में शामिल हुये कोंग्रेस के युवा कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने दिलाई सदस्यता
खरगोन। भाजपा की रीति नीतियों और विकासवादी सोच से प्रभावित होकर शनिवार को करीब एक दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। कार्यकर्ता दोपहर में पूर्व मंत्री एवम वरिष्ठ नेता बालकृष्ण पाटीदार के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदयता दिलाई गई। इस दौरान पूर्व मंत्री पाटीदार ने कहा भाजपा आज देश के कोने कोने में अपनी सबका साथ, सबका विकास का संदेश लेकर काम कर रही है, यही कारण है कि भाजपा का जनाधार बढ़ा है और ज्यादातर युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करने को आतुर है। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमे गरीब, दलितों, पिछडो को सम्मान उनके अधिकार मिले है। कार्यक्रम के दौरान जनपद के ग्राम रामपुरा(जुलवानिया) के आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के अक्षय पचावे,दिलीप पचावे,मिथुन चौहान,मदन चौहान,बालू चौहान,राहुल चौहान,दीपक चौहान,किशन मानकर,बादल पचावे,कुंदन पचावे,मोतीराम पचावे,संजय पचावे,सीताराम चौहान,बंटू मानकर,बबलू मानकर ने भाजपा की सदस्यता लेकर पार्टी के लिये काम करने का संकल्प लिया। इस दौरान खरगोन मंडी के पूर्व अध्यक्ष शंकर लालाजी,महेंद्र पाटीदार,श्रीराम पाटीदार,रामलाल पाटीदार,देवदास पाटीदार,महेश पाटीदार,विष्णु पाटीदार,कमलेश पाटीदार,अंकित पाटीदार आदि मोजूद रहे।
Comments
Post a Comment