जगत का सबसे बड़ा पाप गौ हत्या है: पंडित शर्मा
गौ वंश हेतु समर्पण के संकल्प के साथ हुई कथा विराम
टिकट लेकर कशमीर फ़ाइल देखने का व्यास गादी से हुआ आव्हान
एक दर्जन से अधिक संगठन के प्रमुखों ने किया कथाकार का सम्मान
खरगोन। गौ माता में 33 करोड़ देवी देवता का वास है यदि गौ माता हमारे घर में है तो हम पितृ दोष, वास्तु दोष एवम समस्त प्रकार के दोषों से मुक्त हो जाते है एवम गौ माता का स्पर्श करने से शरीर रोग मुक्त रहता है हम सनातन धर्मावलमबीयों को चाहिए कि गौ माता कि निस्वार्थ भाव से सेवा करे प्रतिदिन गौ माता का पूजन कर गौ ग्रास निकाले और अपने जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ आदि मांगलिक प्रसंग पर हमें गौ भंडारा आयोजित कर गौ वंश को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवा के पुण्यप्राप्त करना चाहिए।
उक्त उदगार शिवमहापुराण कथा विराम दिवस पर पंडित अंकित शर्मा ने व्यक्त किए आप श्री ने नंदी को धर्म का स्वरूप बताते हुवे कहा कि नंदी तरह धर्म के चार चरण दया,दान,सत्यता ओर पवित्रता है ओर यदि हमे शिव को पाना है तो पहले हमे धर्मरूपी नंदी को समझना होगा आप श्री ने व्यास गादी से आमजन से कश्मीर फ़ाइल फिल्म टिकट लेकर सिनेमा घर में देखने कि अपील करते हुवे राष्ट्रवाद का अलख भी जगाया।
कथा विराम दिवस पर निमाड़ के ख्याति प्राप्त कथाकार पंडित दामोदर महाराज श्री ने व्यास गादी का पूजन कर श्रोताओं के मध्य बैठकर कथा श्रवण कि इस अवसर पर पंडित अंकित जी शर्मा को रवि जोशी मित्रमंडल द्वारा जितेंद्र जोशी के नेतृत्व में अभिनन्दन पत्र भेट किया गया जिसका वाचन राकेश राणा ने किया आप श्री का भगवा वस्त्र से अभिनन्दन
पूर्व मंत्री विजलक्ष्मी साधो के प्रतिनिधि विश्वदीप मोयदे, विधायक प्रतिनिधि पूर्णा ठाकुर, अखिल भारतीय संत एवम पुजारी संघ के श्री महाराज एवम ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष कुबेर जोशी, बाबा मीडिया के किशोर रघुवंशी, श्री नीलकंठ महादेव समिति के श्री राजेश वर्मा,पवन बिल्लौरे श्री ज्योतेश्वर महादेव समिति के नितिन मालवीय एवम साथी, श्री सिद्धनाथ महादेवजी के वंशज गुलाबचंद भावसार एवम पुजारी हरीश गोस्वामी, पूर्व पार्षद गायत्री गोस्वामी, भारत हित रक्षा अभियान के शीतल भदौरिया ने कथा वाचक पंडित अंकित शर्मा का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर कथा मनोरथी श्रीमती चंद्रकला मदनलाल पगारे एवम गजू पगारे ने पंडित जी एवम संगत का अभिनन्दन किया।
Comments
Post a Comment