विशाल चौका बन्द भंडारा का हुआ आयोजन
खरगोन। श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ॐ साईंराम जी के पाटोत्सव पर 12 मार्च शनिवार को आयोजित विशाल चौका बन्द भंडारा प्रातः 9 से प्रारम्भ होकर साय 5 तक अनवरत चलता रहा जिसमे लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय धाम में विराजित श्री महामृत्युंजय महादेव, श्री खेड़ापति हनुमान जी और ॐ साईं राम जी के दर्शन कर कड़ी खिचड़ी नुक्ती कि महा प्रसादी पाकर अन्न देवता का गुणवाद करते हुवे अन्न का अपव्यय रोकने का संकल्प लिया। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने एक प्रेस नोट के माध्यम से देते हुवे बताया कि शनिवार के शुभ दिन ब्रह्म मुहूर्त में बाबा का महाअभिषेक होकर महाआरती कि गई तत्पश्चात प्रातः 9 बजे से कन्या पूजन एवम कन्या भोज से विशाल चौका बन्द भंडारा प्रारम्भ हुआ जिसमे लगभग पाच हजार धर्मावलंबियो ने सवा ग्यारह किवंटल कड़ी खिचड़ी एवम नुक्ति कि महाप्रसादी पा ई इस अवसर पर चलित भजन संध्या में सर्वश्री नेपाल सिह एवम सचिन गुप्ता एवम साथी कलाकारों ने करणप्रिय भजन प्रस्तुत किए एवम समाज सेवी राजेंद्र राठौड़ ने कामधेनु उपचार केंद्र हेतु ग्यारह हजार कि राशि दान करी
Comments
Post a Comment