एसोसिएट अल्कोहल्स एंड ब्रेवरीज लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
बडवाह। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एसोसिएट अल्कोहल्स एंड ब्रेवरीज लिमिटेड द्वारा ग्राम खोड़ी में प्रतिदिन सुरक्षा से सबंधित विभिन्न पहलुओं पर सुरक्षा प्रबन्धक बंटी राठौड़ द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उनके रोकथाम के लिए यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में स्पष्ट संदेश दिया गया।समापन समारोह कम्पनी परिसर में गुरुवार को मनाया गया।कम्पनी प्रमुख एच के भण्डारी द्वारा वाहनों पर निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी कदापि न बैठाएं। हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल व इयर फोन का प्रयोग न करें। न ही चालक से बात करें।सुरक्षित कार्य के साथ साथ सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन मे भी सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।फेक्ट्री प्रमुख डी तिवारी एवं बाटलिंग प्रमुख द्वारा भी सुरक्षा के सबन्ध में जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर सुरक्षा पर सुरक्षा प्रबंधक द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।सुरक्षा सप्ताह में सुरक्षा से सबंधित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियो को संस्था प्रबन्धक द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
Comments
Post a Comment