अंतरराज्यीय ATM कटिंग गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार









खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों के शीघ्र से शीघ्र निराकरण कर आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद द्वारा ATM मशीन की कटिंग कर रुपए चोरी व डकैती करने वाली मेवात गैंग के सदस्यों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई है । 

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 13.03.2022 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर रोड कसरावद मे एसबीआई बैंक ATM एटीएम मशीन साईड से कटी हुई थी और जिसमे से धुंआ निकल रहा था । ATM मशीन वाले कमरे मे लगे तीन कैमरो मे से दो कैमरे भी टूटे हुये थे । फरियादी द्वारा बताया गया कि अंदर जाकर देखने पर ATM मशीन को काटकर चोरी करने की कोशिश की गई है । जिसपर से थाना कसरावद पर अपराध धारा 457,380,511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए तो घटना के समय घटना स्थल के पास एक सफेद रंग की बिना नंबर की सनरूफ वाली क्रेटा कार संदिग्ध हालात में घुमती हुई दिखाई दी । जिसकी तलाश एवं तस्दीक हेतू पुलिस टीम द्वारा इंदौर की ओर रवाना होकर कार का पीछा करते हुए इंदौर से देवास, शाजापुर, राजगढ़, ब्यावरा से कोटा रोड़ से होते हुए झालावाड़ ( राजस्थान) की ओर निकले जहां पर रास्ते में खानपुर थाना क्षेत्र में सनरूफ क्रेटा कार पतले रास्ते से छोटे गावं तरफ जाना पाया गया । खानपुर थाने से मदद लेकर उक्त सनरूफ वाली क्रेटा कार को बताये रास्तों पर चेकिंग करने पर कार भागती हुई दिखाई दी तब कसरावद पुलिस टीम और खानपुर थाने की टीम द्वारा घेराबंदी कर बमुश्किल सनरूफ वाली क्रेटा कार को रोका तो कार छोटे रास्तों में फंस जाने से उसमें बैठे चार लोग पुलिस को देखकर कार को छोड़कर भागने लगे जिनको संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा गया । 

पकड़ मे आए सभी व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम इरशाद पिता आश मोहम्मद, सलीम, इमरान एवं इरशाद पिता हुरमत सभी निवासी (मैवात ) हरियाणा राज्य का हो बताया । कसरावद में एटीएम कटने की घटना के बारें में पूछताछ करते चारों ने एटीएम मशीन काटना बताया। चारों संदिग्धो व सनरूफ वाली क्रेटा कार को साथ लेकर थाने लाकर पूछताछ की गई ।  

तरीका-ए वारदात

आरोपियों द्वारा बताया की गैंग मे 07 सदस्य है जो हरियाणा से निकाल कर पूरे भारत के विभिन्न राज्यों मे जाकर सुनसान इलाकों मे लगे ATM मशीनों की रैकी कर गैस कटर एवं अन्य औजारो के माध्यम से ATM मशीनों को काटकर उसमे से रुपये चोरी करते है । आरोपिगणों द्वारा बताया गया कि वे अपने साथ मे एक कार व एक ट्रक रखते है कार के माध्यम से गैंग के सदस्यों द्वारा रैकी की जाती थी तथा ट्रक को शहर के बाहर ही ढाबे होटल आदि के पास खड़ा कर दिया जाता था । रात्री मे ATM मशीन को काटने के पूर्व ट्रक मे से गैस कटर एवं अन्य औजार निकाल लिए जाते थे जिनकी सहायता से 2-3 मिनट मे ATM मशीन को काटकर पैसे चुराकर कर तत्काल ही वहाँ से निकाल जाते थे । इसी प्रकार की घटना रास्ते मे आने वाले विभिन्न राज्यों के जिले व तहसील, गाँव मे लगे ATM मशीनो मे करते थे । कार व ट्रक के बीच कई किलोमीटर का फसला रखा जाता था, जिससे किसी को शक न हो । साथ ही कार व ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग किया जाता था । गैंग के सदस्यों के द्वारा अपने साथ देशी कट्टे भी साथ रखते थे जरूरत पड़ने पर डराने के लिए या बच कर भागने के लिए उनका उपयोग किया जाता था । 

आरोपिगणों द्वारा आगे बताया की गैंग के अन्य सदस्य व ट्रक ए.बी. रोड खलघाट के पास खड़े है । आरोपीगणों द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गैंग के अन्य सदस्य जो ट्रक मे सवार थे उनकी तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना होकर आरोपियों द्वारा बताए स्थान पर पहुंची जहा उक्त ट्रक को भी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं ट्रक मे सवार चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुस्ताक मेवाती होना बताया । अन्य साथियों के बारे मे पूछने पर बताया कि नसीब मेवाती व साजित मेवाती पहले ही फरार हो गए है तत्पश्चयात ट्रक चालक मुस्ताक मेवाती को गिरफ्तार किया गया व टाटा कंपनी के ट्रक एवं ट्रक मे रखे ATM कटिंग के औजारों को जप्त कर थाने लाया गया । घटना मे फरार अन्य 02 आरोपी नसीब मेवाती व साजित मेवाती की गिरफ़्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे है । 

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. सलीम पिता हसन मोहम्मद मेवाती उम्र 26 वर्ष नि. जूना मोहल्ला उटावड थाना उटावड जिला पलवल हरियाणा

2. इरशाद पिता आस मोहम्मद मेवाती उम्र 36 वर्ष नि. ग्राम बोराका थाना हथिन जिला पलवल हरियाणा

3. इमरान पिता हुसैन मेवाती उम्र 31 वर्ष नि. ग्राम देवडा नगली थाना नूह सदर जिला नूह मेवात हरियाणा

4. इरसाद पिता हुकमत मेवाती उम्र 36 वर्ष नि.इस्लामवादी मोहल्ला उटावड थाना उटावड जिला पलवल हरियाणा

5. मुस्ताक पिता इस्लाम मेवाती उम्र 43 साल निवासी अंधाकी थाना नुहसदर जिला नुह हरियाणा

फरार आरोपी

1. नसीब पिता अब्दुल मेवाती नि. देवडा नगली थाना नूह सदर जिला नूह मेवात हरियाणा

2. साजित मेवाती नि. ग्राम उटावड का नगला

आरोपिगणों द्वारा स्वीकार की गई घटनाए

1. करीबन 06-07 माह पूर्व संगमनेर महाराष्ट्र मे एटीएम काट कर 12 लाख रूपये चोरी करने की घटना 

2. करीबन 04-05 माह पूर्व पुनः संगमनेर महा. मे एटीएम काट कर 22 लाख रू. चोरी करने की घटना 

3. करीबन 03 माह पूर्व उदयपुर सीटी मे एटीएम कट किया 

4. करीबन 02 माह पूर्व गोहाटी आसाम से 100 कि.मी. पहले दो एटीएम से 40 लाख रूपये चोरी करने की घटना

5. करीबन 6-7 दिन पूर्व लातुर मे नादेड बायपास के पास एटीएम मशीन काट कर पैसे चोरी करने का प्रयास किया

6. मालेगांव मे 5 दिन पूर्व एटीएम मशीन काट कर पैसे चोरी करने का प्रयास किया

7. चित्रदुर्गा मे 4 दिन पूर्व एटीएम मशीन काट कर पैसे चोरी करने का प्रयास किया

8. कसरावद एम.पी मे एसबीआई एटीएम मशीन काट कर पैसे चोरी का प्रयास किया

9. अहमदनगर मे भी एटीएम मशीन काटने की तीन घटना की गई 

जप्तशुदा मशरुका

1. 01 न्यु क्रेटा कार सफेद रंग किमती 20 लाख रूपये

2. 01 ट्रक क्र. एचआर 74 एबी 8276 किमती 35 लाख रूपये

3. 02 देशी कट्टा

4. 02 आक्सीजन सिलेंडर 

5. 01 छोटा एलपीजी सिलेन्डर 

6. 01 लोहा करट

7. 01 बडी टामी

8. 01 धारदार फरसा

9. 01 कटर बरनर 

10. 02 रेगुलेटर

इस प्रकार जप्तशुदा मशरुके की कुल अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये है

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

पुलिस थाना कसरावद द्वारा उक्त अपराध मे आरोपियों के विरुद्ध धारा 457,380,511 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया था जिसमे धारा 395,120 बी,420,467,468,भादवि 25 ए आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई ।

पुलिस टीम 

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी मंडलेश्वर ध्रुवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व मे उनि शरद पाटील, उनि प्रवीण आर्य, उनि मोहर सिंह बघेल, का.वा. उनि अजय कुमार झा, सउनि मोहन सिंगला, सउनि विनोद पाटील का.वा. सउनि आशीष पटेल, का.वा.प्रआर.663 मुकेश पटेल, का.वा.प्रआर.659 महेश मालवीया, प्रआर विश्राम, आर.828 तरूण, आर.482 प्रवीण, आर.673 महेन्द्र, आर.अनिल कुशवाह, आर.520 हिरालाल धनगर, आर.391 विक्कू गाठे, आर. सचिन, सैनिक नरेन्द्र, सैनिक ईश्वर, निरीक्षक संजय दुबे जिला कटनी, आर. अमित श्रीपाल जिला कटनी, निरीक्षक जितेंद्रसिंह एस.एच.ओ. झालरापाटन राजस्थान, निरीक्षक कमल सिह एस.एच.ओ. खानपुर राजस्थान, उनि प्रतापसिंह साइबर सेल कोटा राजस्थान, सायबर सेल खरगोन से उनि दीपक यादव, उनि. सुदर्शन कलोसिया, प्रआर आशीष अजनारे, आर.275 अभिलाष डोंगरे, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र, आर. सोनू ,सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रुम खरगोन आर. सचिन चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा ।

Comments