खरगोन पुलिस द्वारा मोटर साइकल चोर को पकड़ा
खरगोन। पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले एक आरोपी किया गिरफ्तार और तीन मोटर सायकल पुलिस द्वारा बरामद थाना कोतवाली क्षैत्र अंतर्गत दिनांक 04.02.2022 को बिस्टान नाका खरगोन पर वाहन चैकिग के दौरान एक मोटर सायकल चालक एवं उसकी मोटर सायकल का नम्बर पर संदेह होने से उक्त व्यक्ति से मोटर सायकल के दस्तावेज आदि मांगने पर नहीं होना बताया गया । उक्त व्यक्ति पर संदेह होने से सघन पुछताछ हेतु थाने लाया गया, जिसमे उसने अपना नाम श्याम उर्फ करण डुडवे पिता सुभान डुडवे जाति भीलाला निवासी बलखड बुर्जुग थाना बिस्टान का होना बताया एवं मोटर सायकल के बारे मे पूछने पर उसने दिनांक 03.02.2022 सुबह 04.00 बजे करीब मनदीप होटल खरगोन के सामने से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया । बाद थाने के वाहन चोरी के अपराध की तस्दीक करते पाया गया कि, उक्त घटना दिनांक को फरियादी सतेन्दर भाटिया निवासी अयोध्यापुरी खरगोन द्वारा अपनी मोटर सायकल चोरी होने की सूचना देने पर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 79/ 2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा श्याम उर्फ करण अन्य चोरी की मोटर सायकल के बारे मे पूछने पर उसने एक पेशन प्रो एवं मोपेड मोटर सायकिल चोरी करना भी स्वीकार किया जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर विधिवत जप्त किया गया । जिसमे थाना कोतवाली के अपराध क्र 483/2018 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 678/20 धारा 379 भादवि का निकाल किया जाकर न्यायालय पेश किया गया । गिरफ्तार आरोपियों श्याम उर्फ करण डुडवे पिता सुभान डुडवे जाति भीलाला निवासी बलखड बुर्जुग थाना बिस्टान।
पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
खरगोन। जिले के भिकनगाव थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि, एक मोटर सायकल न. MP10 MZ 1223 होण्डा साईन पर दो लोग अवैध शराब भर कर झिरन्या से भीकनगांव दशराह मैदान पुलिया की ओर ले जा रहे है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी भीकनगाँव प्रकाश वास्कले के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर नाका बंदी की गई तभी एक मोटर सायकल न. MP10 MZ 1223 होण्डा साईन झिरन्या से आते दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम की मदद से रोका गया । जिनसे रोकी गयी मोटरसाइकिल चालक से उसका नाम पूछने पर मोटर साईकल चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम गौतम पिता दिनेश जायसवाल उम्र 22 साल निवासी पुनासला का होना बताया तथा साथ मे बैठ व्यक्ति ने अपना नाम सावन पिता मोहन पेन्डारे जाति भील उम्र 15 साल निवासी पुनासला का होना बताया । उक्त व्यक्तियो के पास रखे झोला को चैक करने पर उसमे बाम्बे विस्की शराब के 300 नग क्वाटर प्रत्येक क्वाटर मे 180 मी.ली. शराब भरी होकर सीलबन्द कुल 54 लीटर शराब कीमती करीब 30,000/- रुपये पाई गई, मोटरसाइकिल चालक से उक्त शराब के सम्बन्ध में दस्तावेज या लाइसेंस होने का पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध शराब कुल 54 लीटर शराब कीमती करीब 30,000/- रुपये एवं परिवहन में उपयोग की गयी मोटर सायकल न. MP10 MZ 1223 होण्डा साईन, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50,000/- इस प्रकार कुल जप्तशुदा मशरुके की कीमत लगभग 80,000/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया । उक्त आरोपीयो के विरुद्ध थाना भीकनगाँव मे अपराध क्र 71/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया । पुलिस ने गौतम पिता दिनेश जायसवाल उम्र 22 साल निवासी पुनासला व सावन पिता मोहन पेन्डारे जाति भील उम्र 15 साल निवासी पुनासला के खिलाफ मामला दर्ज किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भीकनगांव प्रकाश वास्कले के निर्देशन में सउऩि हरिप्रसाद पाल, सउनि लक्ष्मण राठौर, प्रआर.47 हीरालाल, आर.566 आशीष की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment