अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार
3 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा,किमती 35,000 रूपये जप्त
भिकनगांव । पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ के क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम करने हेतु विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में थाना भीकनगाँव की अवैध मादक पदार्थ रखने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 27.02.2022 को थाना भीकनगाँव पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अवैध मादक पदार्थ गाँजा खरगोन खण्डवा रोड ग्राम कोदला जागीर फाटे पर दो व्यक्ति अपने हाथो मे सफेद थैली लेकर खडे दिखे । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा , जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मद्रास पिता हरदास जमरे जाति बारेला उम्र 43 साल निवासी ग्राम रेहकल्या थाना झिरन्या तथा दुसरे ने अपना नाम सुनिल पिता ज्ञानसिंग रावत जाति भीलाला उम्र 25 साल निवासी पचम्बा भीकनगांव का होना बताया । मद्रास जमरे तथा सुनील रावत की तलाशी लेते दोनों के हाथों की प्लास्टिक की थैलीयो को चेक करते थैलीयो अवैध मादक पदार्थ गाँजा मिला । आरोपी मद्रास जमरे से बरामद मादक पदार्थ गाँजा 02 किलोग्राम कीमती 20,000 रुपये तथा आरोपी सुनिल रावत से बरामद मादक पदार्थ गाँजा 1.5 किलोग्राम कीमती 15,000 रुपये का कुल 3.5 किलोग्राम गाँजा कुल कीमती 35000 रूपये विधिवत जप्त किया गया। दोनो आरोपीयो द्वारा मादक पदार्थ गांजा अवैध तौर से, अवैध प्रयोजन हेतु एवं अवैध लाभ अर्जित करने के आशय से अपने अधिपत्य मे रखा ,जो अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का दण्डपीय पाया जाने से आरोपी मद्रास जमरे एवं सुनिल रावत को विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी मद्रास जमरे एवं सुनिल रावत के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्व कर जपतशुदा गांजे के संबंध मे पूछताछ की जा रही है
जप्तशुदा मश्रुका का विवरण
• 3 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा,किमती 35,000 रूपये जप्त
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. मद्रास पिता हरदास जमरे जाति बारेला उम्र 43 साल निवासी ग्राम रेहकल्या थाना झिरन्या
2. सुनिल पिता ज्ञानसिंग रावत जाति भीलाला उम्र 25 साल निवासी पचम्बा भीकनगांव गिरफ्तारशुदा आरोपी का
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी खरगोन श्री विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भीकनगांव प्रकाश वास्कले के निर्देशन में सउऩि शत्रुघ्न देशमुख ,सउनि लक्ष्मण राठौर ,आर.645 धर्मेन्द्र यादव ,आर.507 राकेश पाटिल,आर. 968 पंकज,आर .1060 प्रतिक ,आर.463 राहुल की सराहनीय भूमिका रही।की अहम भूमिका रही।
Comments
Post a Comment