ओंकारेश्वर में विश्व कर्मा समाज की धर्मशाला के रास्ते पर अतिक्रमण



ओंकारेश्वर। अखिल भारतीय विश्व कर्मा  सोकास समाज की धर्मशाला गोदडपुरा वार्ड नं चार  में स्थित है वहीं पर निवास करने वाली आशा बाई पति दुर्गाराम द्वारा धर्मशाला के आम रास्ते पर अतिक्रमण कर दरवाजा बना लिया है जिसके कारण धर्मशाला में आने वाले यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसकी शिकायत नगर पालिका अधिकारी को करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई इतना घटनाक्रम होने के बाद खंडवा कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुनासा को लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई और रास्ते से  अतिक्रमण हटावाए।

Comments