सडक़ निर्माण में बेईमानी, ठेकेदार राजकुमार वर्मा ने किया घटिया काम
आरोप: गांव सिरलाय के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में आवेदन सौंपकर लगाया आरोप, अन्य काम रोकने की मांग
बड़वाह। गांव सिरलाय में सुदुर सडक़ योजना के तहत सडक़ निर्माण कार्य किया गया। लेकिन इस सडक़ निर्माण के काम में ठेकेदार ने बेईमानी करते हुए घटिया काम किया। जिसकी शिकायत करते हुए गांव सिरलाय के रहवासियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सिरलाय में प्यारसिंग के घर से मुर्गी फार्म तक सुदूर सडक़ योजना के तहत एक किमी सडक़ का निर्माण किया गया। इस सडक़ मार्ग के निर्माण के साथ स्थानीय मुर्गी फार्म और औद्योगिक क्षेत्र के रोड़ के पास एक पुलिया का निर्माण भी होना था। लेकिन निर्माण नहीं किया गया। जबकि रोड़ पूर्व में चलने लायक था। उसे भी निर्माण के बाद एजेंसी और ठेकेदार ने खस्ता हाल में कर दिया। मुख्यत: सडक़ पूरी तरह से उबड़-खाबड़ और पत्थरीली हो गई है। जिसे देखकर लगता है की निर्माण सही नहीं हुआ है। जबकि इस मार्ग की लागत १४ लाख ४८ हजार रूपए थी। तो वहीं पुलिया के निर्माण की लागत अलग से थी। उपरोक्त काम में करीब १० लाख रूपए निकाल लिए गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुदूर सडक़ निर्माण कार्य में सडक़ के किनारे से ही मिट्टी खोदकर डाल दी गई। जेसीबी से ही मिट्टी खोदने और बिछाने का कार्य किया गया। इसपर न बुलडोजर चलाया जा सका है और न ही पानी डाला गया। दबाई कार्य भी नहीं हुआ है। सडक़ निर्माण कार्य पत्थरीला होकर गुणवत्ताहिन है। जबकि जो स्टीमेट काम के लिए शासन से स्वीकृत हुआ है वहीं पूरी तरह से स्टीमेट के विपरित और घटिया है। इस मार्ग से न तो पैदल व्यक्ति और न ही कोई वाहन आवगमन कर सकता है। ग्रामीणों ने जांच कराने की मांग की है।
सरपंच ठेकेदार वर्मा से करा रहा अन्य निर्माण कार्य, उसे रोके
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते समय कहा कि सुदूर सडक़ निर्माण योजना की जांच सक्षम इंजीनियर से कराए। ग्राम पंचायत सरपंच गजेंद्र सेप्टा ठेकेदार/निर्माण एजेंसी राजकुमार वर्मा से ग्राम पंचायत में अन्य निर्माण से संबंधित विकास कार्य करवा रहा है। जिनमें घटिया निर्माण कार्य हो सकता है। इसे रोका जाए। इसकी जांच भी ग्रामीणों की मौजूदगी में करवाई जाए। साथ ही ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से मांग करते हुए कहा कि रोड़ का मौका मुआयना किया जाए। घटिया सडक़ निर्माणकर्ता एजेंसी/ठेकेदार सहित ग्राम पंचायत के पदेन सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और उपयंत्री के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बाहर हूं...
-अभी बाहर हूं। सडक़ निर्माण संबंधित आवेदन देने की जानकारी नहीं है।-राजकुमार वर्मा, ठेकेदार
-ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण संबंधित शिकायती आवेदन सौंपा है। जिसे लेकर इंजीनियर को जांच सौंपी गई है।-रोहित पचोरी, जनपद सीईओ
Comments
Post a Comment