लावण्या की आवाज बनी विद्यार्थी परिषद








भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य करने पर छात्रा की आत्महत्या के विरोध में धर्मान्तरण और तमिलनाडु सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन भगवानपुरा में तमिलनाडू के तंजावुर जिले के निजी स्कूल  में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा लावन्या के साथ धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर बाध्य करने से पीड़िता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा संपूर्ण देश में इस घटना को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।इसी क्रम में शनिवार को अभाविप के भारत स्तरीय आह्वान पर तहसील मुख्यालय भगवानपुरा पर भी संगठन द्वारा तमिलनाडू में हुए उक्त दोनो घटनाक्रम के विरोध ग्राम में तमिलनाडु सरकार के खिलाफ आंदोलन किया। चौराहे पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओ के साथ यहां बड़ी संख्या में  छात्रों विशेषकर छात्राओं ने भी सम्मिलित होकर तमिलनाडू में लावन्या के साथ हुई घटना के प्रति अपना तीव्र आक्रोश व्यक्त किया ।यहां दोपहर करीब 1 बजे से नारों से लिखी तख्तियां लेकर अपने हाथों में अभाविप कार्यकर्ता और छात्राएं एकत्रित हुए ।

तमिलनाडू के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

प्रदर्शन के दौरान तमिलनाडु सरकार हाय - हाय , जस्टिस फॉर लावन्या, धर्मान्तरण बंद - करो के नारों के बीच अभाविप द्वारा चौराहे पर तमिलनाडू के मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया गया ।और यह विरोध जब तक जारी रहेगा जब तक देश की बेटी को न्याय नहीं मिल जाता।

ये रहे मौजूद 

जिला छात्रावास प्रमुख विनय मालवीया, विकासखंड संयोजक शिवम सोलंकी, नगर मंत्री सचिन मालविया, कान्हा जायसवाल,हरीश मालविया,गौरव मालविया,तरुण मंडलोई,आनंद खोडे,जयदीप निमोले,पवन वर्मा,विशाल वर्मा,कुलदीप चौहान,अमन वर्मा, गोलू सेन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments