युवा सिर्फ बातो का बादशाह नहीं है,बल्कि उत्तम कर्मो द्वारा उसे साकार करने में सक्षम है।:-- प्रो. गगन

युवा वेलनेस पॉजिटिव लाइफस्टाइल औऱ फिट इंडिया में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।




खरगोन।नेहरू युवा केंद्र ,खरगोन ज़िला युवा अधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी जी के निर्देशन पर खरगोन ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अभिषेक राठौड़ व पवन जाधम के द्वारा ब्लॉक स्तरीय "युवा वेलनेस, पॉजिटिव लाइफस्टाइल ओर फिट इंडिया"विषय के साथ युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गायत्री मंदिर सभागृह में किया गया जिसमें मुख्य विशेषज्ञ के रूप में डॉ. गगन पाटीदार जी, प्रो. डॉ गणेश पाटिल जी, प्रो.संजय कोचक जी, व प्रो. जितेंद्र कामले जी उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी व विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात युवाओं द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया, प्रो.डॉ गणेश पाटिल ने कहा कि युवाओं के द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर ही कीर्तिमान स्थापित किये जा सकते है। प्रो. कोचक ने अपने उद्बोधन में कहा युवाओं को अपने लाइफस्टाइल में परिवर्तन करने की आवश्यकता है प्रो. कामले ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन मे उतार कर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। प्रो. डॉ गगन पाटीदार ने युवाओं को पॉजिटिव लाइफस्टाइल के बारे में बताते हुए कहा आध्यात्मिक, शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के गुर बताए विवेकानंद जी के विचार "युवा वह है जो अनीति से लड़ता है दुर्गुणों से दूर रहता है काल की चाल को अपने सामर्थ्य से बदल सकता है" के माध्यम से प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकाश राठौड़, शुभम पाटिल,योगेश चौहान, शिवम सोनी, भूपेंद्र कुशवाह, रीतेश काले युवा मंडल सदस्य एवं अनेक युवा उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पवन जाधम व आभार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक राठौड़ द्वारा किया गया।

Comments