किसान का बेटा बना ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर



खरगोन। जिले के ग्राम बन्हेर,नगर परिषद् बिस्टान में नन्नू गोलकर व उमा गोलकर के पुत्र राकेश गोलकर का चयन स्वास्थ्य विभाग में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) के पद पर हुआ। वे खंडवा जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद विकासखंड में अपनी सेवाएं देंगे। इससे पहले राकेश गोलकर अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल मे रिसर्च असिस्टेंट के पद पर रहकर मध्यप्रदेश के आदिवासी विकासखंडो में भील,कोरकू,कोल,गौंड,भारिया, सहरिया,जनजातियों के स्वास्थ्य पर रिसर्च किया था। इसके बाद जल निगम इंदौर में डिप्टी टीम लीडर के पद पर रहे। इन नौकरी से भी संतुष्ट नहीं हो पाऐं। और वापस इंदौर पीएचडी कम्पलिट करने चले गए। पीएचडी के साथ ही वह तैयारी भी करते रहे। उनकी लगन व माता पिता, शिक्षकों के आशिर्वाद से वे ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के पद पर आसीन हो गए । उनके मित्रों ने उज्वल भविष्य की कामना की।

Comments