आनंद उत्सव : क्रिकेट मैच के फाइनल में नगर परिषद ने पुलिस विभाग को दी पटखनी

राजस्व विभाग, नगर परिषद, पुलिस और पत्रकारों के बीच हुआ मुकाबला



मंडलेश्वर। बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत नगर परिषद द्वारा आयोजित रोमांचक क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में पुलिस विभाग टीम को 7 रनों से हराकर नगर परिषद टीम ने प्रथम ट्राफी अपने नाम की। नगर परिषद के सुभम कलोसिया ने 61 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन, अतिरिक्त तहसीलदार मनीष जैन ने सर्वश्रेष्ठ बालिंग और महेश्वर सीएमओ मनोज शर्मा ने आलराउंडर खिलाड़ी का खिताब जीता।

     आयोजित क्रिकेट मैच में नगर परिषद, पुलिस थाना, राजस्व विभाग एवं नगर पत्रकार संघ मंडलेश्वर की चार टीमों ने भाग लिया। पहला मैच पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के बीच हुआ, जिसमें पुलिस विभाग ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरा मैच नगर परिषद एवं पत्रकार संघ के बीच हुआ जिसमें नगर परिषद ने जीत दर्ज की। फाइनल मैच पुलिस विभाग व नगर परिषद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नगर परिषद ने पहले बैटिंग चुनी और 10 ओवर में 138 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। पुलिस विभाग ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 10 ओवर में 132 रन बनाए। 

       फाइनल मैच में नगर परिषद से सीएमओ घनश्याम मचार की कप्तानी में तहसीलदार श्री बामनिया, अतिरिक्त तहसीलदार मनीष जैन, नायब तहसीलदार कैलाश डामर, महेश्वर सीएमओ मनोज शर्मा, और स्टाफ शामिल रहा तो वही पुलिस विभाग से टिआई गोपाल निगवाल की कप्तानी में थाने के जवान शामिल थे।

     मैच के सभी विजेताओं को नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष दीपक एम पांडेय, अजय मावकर, दुर्गेश राजदीप, जोजू एमआर, कमलेश चौहान, चैतन्य पटवारी, बलराम बर्मन, जितेंद्र वासुरे, नितिन जोशी ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।  

इसके अलावा मेन ऑफ द मैच महेश्वर सीएमओ को एम्पायर द्वारा एवं बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में एएसआई को अजय मावकर द्वारा 500 - 500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।

        मैच समाप्ति के बाद तहसीलदार बामनिया, अतिरिक्त तहसीलदार जैन, नायब तहसीलदार डामर, टिआई निगवाल, मंडलेश्वर सीएमओ मचार, महेश्वर सीएमओ शर्मा, नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष पांडेय ने मैच का अनुभव साझा किया। आभार नगर परिषद के कार्यक्रम प्रभारी संजय कलोसिया द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त क्रिकेट मैच में महात्मा गांधी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी मुस्ताक पठान द्वारा कोमेंट्रेटर, शासकीय बालक स्कूल धरगांव के क्रीड़ा अधिकारी द्वारा एम्पायर राबर्ट डेनियल, की भूमिका निभाई गई।

Comments