श्री नवग्रह मेला बड़ते कोरोना को देखते अभी नहीं लगेगा

व्यापारी संघ ने 10 जनवरी से मेला लगाने कि मांग वापस ली



खरगोन। प्रतिवर्ष लगने वाला एतिहासिक श्री नवग्रह मेला बड़ते हुवे कोरोना संक्रमण को देखते अभी नहीं लगेगा यह निर्णय श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ और प्रशासनिक अधिकारियों कि सयुक्त बैठक में सर्वम्मति से लिया गया।

श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दीप जोशी ने बताया कि दिनांक 10 जनवरी से 25 फ़रवरी तक मेला लगाने कि मांग मेला व्यापारी संघ द्वारा 25 दिसम्बर को कि गई थी लेकिन वर्तमान में दिन प्रति दिन बड रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुवे अनुविभागीय दंडाधिकारी के कक्ष में मेला व्यापारी संघ ओर प्रशासनिक अधिकारियों कि एक आवश्यक बैठक बुधवार 5 जनवरी को प्रातः 11 बजे सम्पन्न हुई जिसमें व्यापारी संघ ने 10 जनवरी से मेला लगाने कि मांग वापस ली एवम सर्वानुमति से लिए गए निर्णय अनुसार मेले आयोजन को लेकर 20 जनवरी को पुनः प्रशासनिक अधिकारियों एवम मेला व्यापारियों कि बैठक एसडीएम कक्ष मे आयोजित कर उस समय कि परिस्थिति अनुरूप मेला लगाने कि रूपरेखा तय कि जावेगी।

उक्त बैठक में एसडीएम मिलिंद ढोके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा नीरज चौरसिया, सीएमओ प्रियंका पटेल,एसडीओपी, थाना प्रभारी, आपदा प्रबन्धन के राजू चावला मेला अधिकारी महेश वर्मा सहित श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश गोस्वामी, बिहारी काका चने वाले, राजू सोनी झूले वाले, पन्नालाल हलवाई,राजू महाजन आइस्क्रीम,असद भाई लाट वाले, पप्पू बेस्ट पाव भाजी, दीप जोशी अंकुर कैफे एवम विक्की निगम उपस्तिथि थे।

Comments