श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ ने प्रभारी मंत्री एवम सांसद को दिया ज्ञापन


खरगोन। श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ ने राष्ट्रीय पर्व  26 जनवरी पर परम्परा अनुसार जतरा पड़ाव पर झंडा वंदन वरिष्ठ व्यापारी श्री बिहारी काका चनेंवाले के करकमलों से किया।तत्पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल ने डीआरपी लाइन पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल एवम सांसद श्री गजेन्द्र सिह पटेल को ज्ञापन देकर जतरा पड़ाव पर नवनिर्मित बस स्टॉप का नाम श्री नवग्रह बस स्टॉप किए जाने एवम 5 दशक पूर्व तत्कालीन राज्यपाल द्वारा जतरा हेतु अधिगृहीत कि गई 39 एकड़ भूमि का सीमांकन कर पूरी भूमि सिर्फ मेले हेतु सुरक्षित रखने कि मांग कि ज्ञापन प्राप्त करने पश्चात प्रभारी मंत्री एवम सांसद ने श्री नवग्रह बाबा कि जतरा हेतु अधिगृहीत भूमि अतिक्रमण मुक्त कर शीघ्र सीमांकन करवाने का विश्वास दिलाया।इस अवसर पर श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीश गोस्वामी, दीप जोशी, विवेक निगम, पप्पू यादव, अजय विजय वर्मा, देवानंद, असद खान,इमरान खान आदि व्यापारी उपस्तिथि थे।

Comments