होम कंपोस्टिंग : लोगों को होम कंपोस्टिंग कर खाद बनाने की विधि बताई
खरगोन। घरों से निकलने वाले गीले कचरे,फलों के छिलके, खराब सब्जी से होम कंपोस्टिंग खाद बनाए जाने का प्रशिक्षण बुधवार को वीर रानी दुर्गावती वार्ड के सिघाड़ तलाई क्षेत्र के लोगों को दिया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में खरगोन की बेहतर रैंकिंग के लिए नगर पालिका के दल ने वार्ड स्तर पर होम कंपोस्टिंग खाद बनाए जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान नगर पालिका की संस्था ओम साईं विजन टीम व रहवासी के साथ ब्रांड एंबेसडर नीला बाई सावले जी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment