खरगोन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
खरगोन। थाना प्रभारी मंडलेश्वर निरीक्षक गोपाल निगवाल को पी.आर. शुदा आरोपी पंकज उर्फ वांटेड द्वारा बताया की दिनांक 17 जनवरी 2022 को जामगेट के नीचे जूनापानी पुलिया पर सोहेब उर्फ भय्यू के आने की पूरी संभावना है । सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम जूनापानी पुलिया पहुंचे पी आर शुदा आरोपी द्वारा सोहेब उर्फ भय्यू को जूनापानी पुलिया के पास आकर बैठ गया व्यक्ति द्वारा रोक कर अपना नाम पूछने पर उसने अपना नाम सोहेब उर्फ सोयब उर्फ भय्यु पिता हाफिज खान उम्र 24 साल निवासी घाटाखेड़ी चाचरनी थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान का होना बताया सोहेब उर्फ सोएब उर्फ भय्यू की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिला जिसका वजन करने पर 18 ग्राम जिसकी कीमत लगभग ₹ 01 लाख 80 हजार रुपए को विधिवत जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी सोहेब उर्फ सोयब उर्फ भय्यु पिता हाफिज खान उम्र 24 साल निवासी घाटाखेड़ी चाचरनी थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफतार किया 01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 18 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमत लगभग 01 लाख 80 हजार रुपये की जप्त किए।
Comments
Post a Comment