सेंट जूद स्कूल का बच्चा निकला कोरोना संक्रमित, 35 बच्चों के लिए से सेंपल, अब ऑन लाइन चलेगी पढ़ाई

खरगोन। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों पर खतरा मंडरा रहा है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए बहुत से अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। उनका जोर सुरक्षित ऑनलाइन कक्षाओं पर ही है। वहीं सरकार अभी स्कूलों के संबंध में कोई फैसला नहीं ले पा रही है। शहर के मांगरूल रोड स्थित सेंट जूद स्कूल की सातवीं कक्षा में पढऩे वाला एक छात्र शनिवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है। दैनिक अनोखा तीर में एक दिन पुर्व ही नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रमुखता से ( बढते कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, उठी स्कूल बंद करने की मांग ) शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान आकषित किया था जिसमें 14 साल तक के बच्चों के बारे में स्कूलों ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। जबकि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है। स्कूल तत्काल बंद करवाने और ऑनलाइन पढ़ाने शुरू कराने की मांग की जाने लगी है। ऐसे में अब खास तौर पर अभिभावक अपने बच्चों की सेहत को लेकर भी फिक्रमंद होने लगे हैं। 

खरगोन शहर के मांगरूल रोड स्थित सेंट जूद स्कूल की सातवीं कक्षा में पढऩे वाला एक छात्र शनिवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्कूल के सातवीं कक्षा में पढऩे वाला एक छात्र के संक्रमित मिलने की सूचना पर अभिभावकों में हडकंप मच गया वहां अफरा तफरी की स्थिति बन गई। उस क्लास में पढऩे वाले उपस्थित 35 अन्य बच्चों के सैंपल स्वास्थ विभाग ने लिए और बाकी अन्य क्लास के बच्चों की छुट्टी करके दो हफ्तों के लिए 8 वी तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए अब उनकी केवल ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी। उधर सी एम एच ओ डॉक्टर डी एस चौहान ने मातापिता से अपील की है कि अपने बीमार बच्चों को स्कूल न भेजे। वहीं जिला कलेक्टर अनुग्रहा पी ने भी आगे भोपाल तक इस बारे में चर्चा कर छोटे बच्चों के लिए ऑन लाइन क्लास लगाने की ही गाइड लाइन जारी करने की बात कही है। सेंट जूद स्कूल के प्रिंसिपल फादर शिबू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी स्कूल लगा तभी करीब 11 बजे सी एम एच ओ विभाग से फोन पर सूचना मिली की आपकी स्कूल का विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुआ है। तभी  उस क्लास के बाकी 35 बच्चों और कुछ टीचर के सेंपल भी दिए गए और बाकी स्कूल के बच्चों की छुट्टी कर दी गई।

कर रहे है कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग

सीएमएचओ डॉक्टर डी एस चौहान ने बताया कि जैसे ही आज कोरोना पॉजिटिव की सूची जारी हुई तो उसमें बच्चें का नाम आया तो तुरंत स्कूल को सूचना दी गई और उस क्लास के बाकी 35 बच्चों के सैंपल भी लिए गए। इसके अलावा वो बच्चा जिन जिन लोगों के संपर्क में आया है उनका भी पता लगाकर जांच की जाएगी। श्री चौहान ने बताया कि अभी पेरेंट्स को चाहिए कि अपने बच्चों को स्कूल बहुत सुरक्षित स्कूल भेजे और बीमार होने पर स्कूल बिल्कुल न भेजे।

ऑन लाइन क्लास के लिए करेंगे गाइडलाइन जारी

जब इस बारे में कलेक्टर अनुग्रहा पी से चर्चा की गई कि स्कूल का बच्चा संक्रमित निकला है क्या 8वी तक के बच्चों के लिए ऑन लाइन क्लास की गाइड लाइन जारी होगी तो उन्होंने बताया कि आगे भोपाल इस बारे में चर्चा की जाएगी और मार्गदर्शन मिलने पर 8 वी तक के बच्चों के लिए ऑन लाइन क्लास के निर्देश जारी किए जाएंगे।

पिछले 24 घंटे में 8 मरीज हुए कोरोना से सक्रमित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 08 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में अब कुल 42 मरीज स्थिर है।


Comments