नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के लिए किया ग्रामीणों को जागरूक




खरगोन। नेहरू युवा केन्द्र खरगोन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में देश भर में कैच द रैन को लेकर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए खरगोन जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी जी के निर्देशन में catch the rain के लक्ष्यों को लेकर खरगोन ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक राठौड़ व पवन जाधम ने नगर के जवाहर मार्ग पर युवा मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया तथा जल संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रसंगो के माध्यम से यह संदेश दिया की जीवन मे जल को बचाना कितना महत्वपूर्ण है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवम पटेल, जयपाल सोलंकी, खुशी यादव,कृतिका यादव, सलोनी चौहान, भारती चौहान ने भाग लिया।

Comments