सहकारिता के माध्यम से अंतिम व्यक्ति को समृद्ध करना है उद्देश्य
सहकार भारती का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न
खरगोन। सहकार भारती के कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय सम्मेलन बीटीआई रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सहकार भारती प्रदेश महामंत्री योगेंद्र सिंह सिसौदिया एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह दीपक शर्मा थे। अध्यक्षता प्रदेश संगठन समिति सदस्य प्रकाश रत्नपारखी ने की। मुख्य वक्ता शर्मा ने कहा सहकार भारती का मुख्य कार्य सहकारिता के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी समृद्धि के लिए कार्य करना। लगभग 40 करोड़ लोग विभिन्न माध्यमों से सहकारिता से जुड़े है। सहकार भारती के माध्यम से जैविक संसाधनों का प्रसार कर सहकारिता से भ्रष्ट्राचार निवारण कर देश की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करना है। मुख्य वक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में मिर्च, कपास, गन्ना, अदरक, गेहूं और सब्जियों की भरपुर पैदावार है। किसानों को सहकारिता से जोड़कर समितियों के माध्यम से उपज का सही मूल्यांकन कर उन्हें लाभांवित करना है। समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वावलंबी हो, इसके लिए संगठन भाव से सेव, समर्पण का सभी को संकल्प लेना होगा। सहकार भारती के माध्यम से संस्कृति का रक्षण एवं स्वदेशी भाव जागृ़त करना है। अध्यक्षीय भाषण में प्रकाश रत्नपारखी ने बताया कि खरगोन में लगभग 30 हजार लीटर दूध का प्रतिदिन उत्पादन होता है। अत: इस माध्यम से खरगोन में स्वतंत्र दुग्ध संघ की स्थापना करना है, जिसके लिए 10 एकड़ जमीन उपलब्ध है। मतस्य पालन, स्व- सहायता समूह, किसान क्रेडिट को- ऑपरेटिव के माध्यम से सहकार भारती को सर्वस्पर्शी होकर समाज के सभी वर्गो का समावेश करना होगा। सम्मेलन में मीडिया प्रभारी श्याम पांडेय ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में दिलीप जोशी को सहकार भारती का जिला अध्यक्ष और दीपक कानूनगो को जिला महामंत्री निर्वाचित किया गया। संचालन दीपक कानूनगो ने किया। आभार विरेंद्र मंडलोई ने माना।
Comments
Post a Comment