मायाबाई कलोसिया का निधन
मंडलेश्वर। नगर परिषद मंडलेश्वर के पूर्व सीएमओ एवं वर्तमान प्रभारी अधिकारी संजय कलोसिया की माता श्रीमती माया बाई पति स्व. लल्लाजी कलोसिया (दरोगा) का 70 वर्ष की उम्र में ह्रदय घात होने से आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतेष्ठि शनिवार सुबह मंडलेश्वर मुक्तिधाम पर की गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला बड़वाह सह कार्यवाहक शिवशंकर रोकड़े, पूर्व विधायक राजकुमार मेव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम मेवाडे, पूर्व अध्यक्ष खालिक कुरैशी, सीएमओ घनश्याम मचार, नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष दीपक एम. पांडेय, कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश भार्गव, हरीश खांडेकर, दीपक चौबे, वाल्मीकि समाज अध्यक्ष प्रकाश गोहर, रितेश रोकड़े सहित नगर परिषद कर्मचारी, पत्रकारों एवं समाजजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments
Post a Comment