नगर पालिका के निमार्णधीन काम्प्लेक्स के आगे का अतिक्रमण हटाया
खरगोन। नगरपालिका प्रशासन ने शुकवार को बावडी बस स्टैन्ड नगर पालिका के निमार्णधीन काम्प्लेक्स के आगे बने हुये टीनशेड की बनी दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान नगर पालिका के अधिकारियों की भूमि मालिक के बीच खासी नोकझोंक हुई तथा गरमा गरमी कहासुनी के दौरान पालिका प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही संपन्न की। दुकान मालिकों से हुई कहासुनी के दौरान नगर पालिका के अधिकारी ने भूमि मालिक हेमंत दरबार की एक नही सुनी । भूमि मालिक हेमंत दरबार ने बताया कि राजस्व रेकार्ड में ये भूमि हमारे परिवार की है नगर पालिका के निमाणधीन काम्प्लेक्स के आगे की जमीन हमारी है न्यायालय से हमे स्थगन नही मिला लेकिन न्यायालय के आदेश में लिखा है कि भूमि का मामला साक्ष्य के आधार पर निधार्रित होगा । कार्यवाही के दौरान नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री रघुनाथ वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का आदेश होने के कारण अतिक्रमण हटाया जा रहा है । कार्यवाही के दौरान पालिका प्रशासन ने जेसीबी चलाकर टीनशेड की बनी चार दुकानों का अतिक्रमण हटाया। गौरतलब है गुरूवार को नगर पालिका का अमला चार घटे तक बावडी बस स्टैन्ड नगर पालिका के निमार्णधीन काम्प्लेक्स के बाहर खडे रहकर बिना कार्यवाही के अतिम चेतावनी देकर वापस आ गया था । कार्यवाही के दौरान एसडीएम मिलिंद ढोके,नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रियका पटेल,उपयंत्री कमल पटेल,उपयंत्री कमलकांत जोशी,निमार्ण शाखा के मनोहर सोलकी,सहित नगर पालिका के अमले के साथ पुलिस थाने के टीआई और पुलिस कर्मचारी आदि तैनात थे।
Comments
Post a Comment