प्रदेश सरकार ने किसानों व गरीबों के हित में लिए अभूतपूर्व निर्णय -कमल पटेल
भाजपा के जिला प्रशिक्षण शिविर में कृषि मंत्री ने बताई उपलब्धियां
खरगोन। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने एवं किसानों के हित में अभूतपूर्व निर्णय लिए जो पूर्व की कांग्रेसी सरकारें कभी न कर सकी। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं किसानों के अथक परिश्रम से मध्यप्रदेश को लगातार सात बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ। विगत 18 माह में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों के खाते में एक लाख 50 हजार करोड रुपए से भी अधिक की राशि अंतरित की गई है।
यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कसरावद में भाजपा के जिला प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां एवं कल्याणकारी योजनाएं विषय पर कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया श्री पटेल ने केंद्र सरकार की योजनाओं में प्रदेश की भाजपा सरकार की सहभागिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा सर्वप्रथम मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबों को पक्के मकान दिए गए। इसके बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की। आज उक्त योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए व शहरी क्षेत्र में ढाई लाख रुपए से अधिक की राशि पक्के मकान के निर्माण के लिए दी जा रही है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित न रहे। श्री पटेल ने कहा मध्यप्रदेश में स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन हो रहा है जिससे ग्रामीण जनता को अपनी संपत्ति के अधिकार पत्र मिलेंगे। श्री पटेल ने कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 81 लाख से अधिक किसानों को लगभग 12 हजार करोड रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से प्रदेश के 70 लाख किसानों को विगत 18 माह में करीब चार हजार 500 करोड रुपए का वितरण किया गया है। बीते 17 साल में कृषि विकास दर लगभग 18 प्रतिशत हुई है। श्री पटेल ने संबल योजना, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाओं के लाभान्विततों की जानकारी दी। सत्र की अध्यक्षता पूर्व सीसीबी अध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर ने की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर व शिविर प्रभारी जितेंद्र पाटीदार उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment