निमाड़ के व्यापारीयों के साथ धोखाधड़ी
व्यापारीयों से करीब 5 करोड़ का मक्का खरीदकर व्यापारी फरार
भुगतान के लिए भटक रहे व्यापारी
खरगोन। किसानों को फसल का उचित दाम नही मिलने,अनाज व्यापारियों द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी आमबात है लेकिन व्यापारी के द्वारा निमाड के अनाज व्यापारीयों से हुई ठगी का एक हैरान करने वाला मामला खरगोन जिले में सामने आया है । यहां एक उत्तरप्रदेश से आये एक व्यक्ति इरफान ने फर्जी कपंनी ( हायपन ) की आड़ में निमाड कें व्यापारीयों के साथ करोड़ों की ठगी करके फरार हो गया है । कंपनी ने व्यापारीयों के साथ समझौता किया लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो कंपनी के कर्मचारी फरार हो गए। कई व्यापारीयों से अधिक दाम देने का वादा कर कई व्यापारीयों से सोयाबीन और मक्का की फसल खरीदीकर करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक का कंपनी ने व्यापारीयों को चूना लगा कर कंपनी फरार हो गई । ठगे गये व्यापारीयों ने कपंनी के खरगोन केस्थित किराए पर लिए गए वेयरहाऊस पर जाकर पता किया तो व्यापारीयों के होश उड़ गये । उत्तरप्रदेश की हायपन कपनी ने खरगोन, बिस्टान,भीकनगॅाव और निमाड के कई व्यापारियों को मक्का और सोयाबीन की फसल का अधिक दाम देने की बात कहकर उनसे फसल की खरीदी की , जिसका भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने की बात कही थी, मगर कपनी का व्यक्ति इरफान व्यापारियों को विगत दो माह से गुमराह कर रहा था। व्यापारियों को ठगी का आभास तब हुआ जब एक स्थानीय व्यापारी को पड़ोसी जिले के व्यापारी ने बताया कि इसी तरह से एक फर्जी कपंनी ने हमारे जिले के व्यापारियों से मक्का खरीदी कर ले गया और पैसा नहीं दिया। वहीं सूत्रों का कहना है कि उक्त फर्जी कपंनी ने न सिर्फ यूपी की फर्मों से धान खरीद कर हेराफेरी की बल्कि हरियाणा और दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर घपला किया। हायपन नामक फर्जी कंपनी ने खरगोन जिले की अनाज मंडी में पंजीयन किये बिना व्यापारीयों से करोडों रू की फसल खरीद कर शासन को तो लाखो रू चूना लगाया वही क्षेत्र के व्यापारीयों को लुट कर कंपनी फरार हो गई । कंपनी ने निमाड़ के व्यापारीयों को फसल का अधिक मुल्य का लालच देकर मक्का खरीदा और उन्हें एक महीने में भुगतान किये जाने की बात तो कही, लेकिन करीब 5 करोड़ से अधिक का मक्का खरीदकर आरोपी व्यापारीयों को बगैर भुगतान किए खरगोन से फरार हो गया। सात दिन के भीतर भुगतान करने की बात कहकर क्षेत्र के व्यापारीयों से कपंनी ने लगभग 5 करोड़ रुपये से अधिक की मक्का और सोयाबीन खरीदी की है। भुगतान न मिलने से परेशान एवं ठगे गये व्यापारीयों ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत भी नही दर्ज कराई। कपंनी ने कुछ व्यापारीयों को चेक दिये है वही कुछ व्यापारी कपंनी के उत्तरप्रदेश स्थित आफिस में चक्कर लगा रही है । कुछ व्यापारियों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि उत्तरप्रदेश के व्यापारी ने खरगोन सहित गोगावां, कसरावद,सेगांव के बड़े व्यापारीयो से खरीदी की है जिसका कोई कागज़ों में रेकॉर्ड नही है । सारा व्यापार दो नंबर पर हुआ है ।व्यापारीयों के साथ धोखाधड़ी के इस पुरे मामले में व्यापारीयों ने चुप्पी साध रखी है । इस पूरे मामले में मंडी अधिकारियों का कहना है कि कोई फर्जीवाड़ा नही हुआ है बाहरी व्यापारी ने खरगोन मंडी में पंजीयन नही कराया है और व्यापारी के द्वारा खरीदी भी नही की है , उत्तरप्रदेश के व्यापारी ने यहाँ के व्यापारी को फायनेंस किया है और स्टॉक वेयरहाउस में है। वही कंपनी ने कुछ व्यापारियों को जल्द पैसे देने का वादा किया है ।
वेयरहाऊस व्यापारी निशाने पर
इस पुरे मामले में खरगोन का एक वेयर हाऊस व्यापारी निशाने पर है सभी व्यापारीयों की उम्मीद इस वेयर हाऊस व्यापारी से है जिसने फर्जी कंपनी को वेयरहाऊस किराये पर दिया है सुत्रों के अनुसार अभी भी फर्जी कंपनी का 12 हजार बोरी माल वेयरहाऊस में है । जल्द ही ठगे गये व्यापारीयों में से कुछ व्यापारी थाने में आरोपी इरफान और हायपन कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगे ।मंडी अधिकारियों ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया । इस पूरे मामले में मंडी अधिकारी ओर प्रशासक कलेक्टर ने बाहरी वयापारी ने बिना मंडी टेक्स चुकाए जो माल खरीदा है जो वेयरहाउस है कि जांच की जाये तो कई अनियमितता ओर राज सामने आ सकते है।
Comments
Post a Comment