धूलकोट में खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्याम प्रेमी




धूलकोट। रविवार को धूलकोट में खाटूश्यामजी के किर्तन हुआ। आयोजन समिति द्वारा बाबा का अलौकिक श्रंगार ,पुष्प वर्षा ,इत्र वर्षा ,बाबा कि अखण्ड ज्योत के साथ छप्पन भोग लगाया गया जिसके बाद पेनपुर के भजन गायक श्री शिवम रावल ने गणेश वंदना के साथ सुरुआत कि और भजन गाये बाद में मंदसौर से पधारी सुप्रसिद्ध गायिका प्रेरणा भटनागर ने खाटूश्यामजी के भजन के अलावा राम जी के भजन भी से पूरे पांडाल को भावविभोर कर दिया ततपश्चात अधिस्ठा ,अनुष्का दोनों बहनों ने भी अपनी मधुर आवाज से रिझाया तथा खरगोन के शुभम रघुवंशी एवं धूलकोट के सुभाष पवार ने भी अपनी आवाज से धूलकोट के श्याम प्रेमियो को झुमाया।

Comments