स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अंतर्गत प्लॉग रन का किया आयोजन
प्लॉग रन में अधिकारियों एवं प्रतिभागियों द्वारा प्लास्टिक, कागज व कचरे का किया संग्रह
खरगोन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शासन द्वारा 25 दिसंबर को स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश में सभी जिलों में एक साथ प्लॉग रन का आयोजन किया गया। इस के अन्तर्ग नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा भी शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए डीआरपी लाईन से नगर पालिका कार्यलय तक प्लॉग रन का आयोजन किया गया । इस आयोजन बड़ी संख्या में करीब 400 से स्कूली छात्र/ छात्रा व शहर के नागरिक व ब्रांड एंबेसडर सहभागी बने । वही नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल द्वारा प्लॉग रन रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की।
प्लॉग रन के दौरान प्रतियोगिताओ ने सनावद रोड व खंडवा रोड पर दौड़ते हुए कचरे को उठाया और नागरिकों को अपना खरगोन स्वच्छ बनाने का संदेश दिया । इस दौरान ब्रांड एंबेसडर ने भी स्वच्छता के इस प्रेरणा महोत्सव अभियान में भाग लिया व कचरे का दौड़ते हुए संग्रह किया गया । प्लॉग रन के बाद नगर पालिका टाउन हाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भोपाल से सीधा प्रसारण देखा गया। वही इस दौरान नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चीते ने व स्कूली बच्चों व नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी । उन्होंने ने बताया कि कचरे के लिए डस्टबिन का उपयोग करे । इस दौरन स्वच्छता के नोडल अधिकारी निखिल कुलमी व नगर पालिका इंजीनियर कमल पटेल मौजूद रहे।
प्लॉग रन मैं विजेताओं को मिले पुरस्कार
प्लॉग रन में स्कूली बच्चों व अधिकारियों, नागरिकों व स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर ने भाग लिया था जिसमे सबसे अधिक कचरा संग्रह करने वालो को पुरस्कृत किया गया । इसी के अंर्तगत प्रथम पुरस्कार में स्मार्ट फोन कुमारी प्रज्ञा रावत को दिया गया जिसमें 4 किलो 700 ग्राम कचरा संग्रह किया था । वहीं द्वितीय पुरस्कार दीप्ति वर्मा को वॉच दी गई जिसने 4 किलो 100 ग्राम कचरा संग्रह किया था। व तृतीय पुरस्कार खुशी सिसोदिया को वॉच दी गई जिसमें 4 किलो 10 ग्राम कचरा संग्रह किया था । वही प्लॉग रन में परिभाषिता मालाकार को वॉच दी गई है जिसने 4 किलो कचरा संग्रह किया था । अन्य प्लॉग रन में समय से पहले पहुंचने पर भानु , विराट व अर्पित को भी पुरस्कृत किया गया।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रहे उपस्थित
स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव मैं प्लॉग रन कार्यक्रम में खरगोन शहर के बनाए गए स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ने भी प्लॉग रन में सहभागी बने इस दौरान कन्हैया कोठने, सुनील शर्मा , राजू शर्मा , किशोर रघुवंशी , दीपक चोरे, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रहे उपस्थित ।
Comments
Post a Comment