अस्पताल से चोरी हुआ नवजात

सीसीटीवी फुटेज में दिखी महिला

खरगोन। जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में बीती देर रात को 4 दिन का नवजात बालक के चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हडक़ंप मच गया। यह घटना बीती रात डेढ़ से दो बजे की है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी एक महिला बच्चा ले जाते हुए कैद हुई है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना लगते ही प्रशासनिक अधिकारी भी जिला अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल के अनुसार प्रसूता नेहा पति संदीप दो दिन पहले खून की कमी के चलते दो दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी।नेहा की पहली प्रसूती है। महिला के पति संदीप ने बताया कि रात को करीब एक बजे बच्चे को दूध पिलाया था। इसके कुछ ही देर बाद बच्चा चोरी हो गया। स्वजनों ने बताया कि कोई महिला बच्चे को उठाकर लेकर गई है। स्वजन अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से नवजात को सुरक्षित मिलने की गुहार लगा रहे हैं।

खून की कमी के चलते किया था भर्ती

जानकारी के अनुसार भीकनगांव तहसील के ग्राम बमनाला गांव से डिलेवरी के बाद प्रसूता नेहा पति संदीप को खून की कमी के चलते परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे। महिला के साथ चार दिन का नवजात भी था। मेटरनिटी में भर्ती कराने पर महिला का उपचार चल रहा था। तभी गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि में महिला के पलंग से बच्चा चोरी हो गया। रातभर परिजन बच्चे को इधर-उधर ढूंढते रहे, किंतु पता नहीं चला।

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

अस्पताल में हुई इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, जिला अस्पताल के मेटिरनिटी वार्ड में लगभग सौ बेड हैं। जहां प्रतिदिन लगभग 25 से 30 महिलाओं की डिलेवरी होती है। ऐसे में यहां सुरक्षा को लेकर निजी कंपनी के गार्ड भी तैनात रहते हैं। बावजूद बच्चा चोरी की घटना से सुरक्षा में घोर लापरवाही सामने आई है।

एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

घटना के बाद एसडीएम मिलिंद ढोके ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस को जांच के आदेश दिए।घटना के बाद से पुलिस संदिग्ध महिला की तलाश में जुटी है।अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं मिला है।इस घटना के बाद से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। जबकि अस्पताल में सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात किए गए हैं। मेटरनिटी वार्ड में सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात की गई है। बावजूद इसके इस घटना ने पूरे जिला अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. दिव्येश वर्मा ने बताया कि पूर मामले को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।अस्पताल स्तर पर भी संदिग्ध महिला के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।

Comments