जनजाति सुरक्षा मंच ने की मांग धर्म परिवर्तित जनजातियों( क्रिश्चियन, मुस्लिम)का दोहरा लाभ हो बंद



खरगोन। जनजाति सुरक्षा मंच जिला खरगोन द्धारा अनुविभागीय अधिकारी को  मंच के  जिला संयोजक चंदर सिंह वास्कले ने ज्ञापन दिया जिसमें  जनजाति समाज के ऐसे लोग जो अपना स्वधर्म छोड़कर दूसरे धर्म (क्रिश्चियन, मुस्लिम)हो गए हैं और जनजाति समाज के आरक्षण का प्रशासनिक व राजनीतिक दोहरा लाभ ले रहे हैं उनका आरक्षण समाप्त हो साथ ही संविधान के अनुच्छेद 341 में निहित कणिकाओं के परंपराएं छोड़ देता है उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलता उसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के अनुच्छेद 342 मैं संशोधन कर धर्मंत्रित जनजाति( क्रिश्चियन या मुस्लिम)का आरक्षण समाप्त किया जाए इस विषय को लेकर सभी प्रतिनिधि एवं निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा एवं निर्णय लिया गया है की सभी तहसील केंद्रों पर तहसील निर्वाचन अधिकारी एवं तहसील स्तर के जनप्रतिनिधि सभी दलों के एवं मंडल स्तर के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएंगे की ऐसे धर्म परिवर्तन किए लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी धर्मांतरित व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बनाया जाए ।ऐसे व्यक्ति की उमीदवार का फार्म निरस्त किया जाए।अन्यथा सभी जनजाति समाज द्धारा विरोध किया जाएगा।  ज्ञापन मैं सम्मिलित कार्यकर्ता  मेहतापसिह बर्डे, पिरु कनोजे,भागीदार बडोले, अरुण जी,विकृम चौहान, संतोष मेहता, सुखलाल जाधव, ईसमल सेनानी, जगमोहन चौहान,राजेश मण्डोलोई, सखाराम, मुकेश ,हेमेन्द्र पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments