ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए बाइक सवार के लिए देवदूत बनकर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल

एंबुलेंस बुलवाना संभव नहीं हुआ तो अपने वाहन से इलाज के लिए भेजा अस्पताल, परिवार को भेजी सूचना


भोपाल। किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने खरगोन से बड़वाह जाते हुए जाम गेट के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक को मानवीयता दिखाते हुए तत्काल अपने वाहन से इलाज के लिए भेजा। यह हादसा जामगेट के समीप हुआ यहां एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, बाइक के ट्रक में फंसे जाने से बाइक सवार कृष्णा सिंह ठाकुर भी साथ में घसिटता चला गया। जिस जगह यह हादसा हुआ वह घने जंगल का क्षेत्र है यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिलता। संयोग से हादसे के समय ही कृषि मंत्री कमल पटेल खरगोन में कार्यक्रम के बाद इंदौर जाते समय वहां से गुजरे उन्होंने तत्काल अपने वाहन का काफिला रुकवाया और स्वयं ही पीड़ित की मदद के लिए उतर आते। मौके पर मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत से एंबुलेंस बुलवाना भी मुश्किल था इससे कमल पटेल ने घायल युवक को अपने वाहन से ही अस्पताल रवाना कर दिया। गंभीर हादसे और तत्काल सहायता मिल जाने से युवक की जान बच गई, घायल युवक को खड़े होने में दिक्कत हो रही थी कृषि मंत्री कमल पटेल ने उसे सहारा देकर गाड़ी में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक को अपने घर की चिंता थी, कृषि मंत्री कमल पटेल ने उसे आश्वस्त कर इलाज के लिए भेजा और उसके बाद परिवार को भी सूचना भिजवाई ताकि परिजन अस्पताल पहुंच सकें।

Comments