रक्तदान, जरुरतमंदों को भोजन कराकर मनाया श्री चौहान का जन्मदिन, सोशल मीडिया पर चला बधाईयों का दौर



खरगोन। उज्जवला चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा समिति खरगोन के तत्वाधान में नुतन नगर दाता हनुमान मंदिर क्षेत्र स्थित भक्तानंदजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (नर्सिंग कॉलेज परिसर) में मंगलवार को संस्था चेयरमेन एवं भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष परसराम चौहान का 61 वां जन्मदिवस सादगी के साथ मनाया गया। यहां नर्सिंग कॉलेज छात्र.छात्राओं ने श्री चौहान के पहुंचने पर उन्हें पहले तो एक स्वर में जन्मदिन की बधाई दी इसके बाद केक काटा गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह डंडीर, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, राजेश रावत, शंकर मैना, राकेश चौहान, गोटू गौर आदि ने भी श्री चौहान को जन्मदिन की बधाई देने के साथ आयोजन की सराहना की। छात्र.छात्राओं ने स्वप्रेरणा से जिला अस्पताल ब्लड बैंक की मदद से श्री चौहान के 61वें जन्मदिन पर दूसरों का जीवन बचाने के उनकी लंबी आयू की कामना को लेकर 21 यूनिट रक्तदान किया। शिविर के दौरान श्री चौहान ने छात्र्. छात्राओं के उनके जन्मदिन पर मिले स्नेह पर आभार जताते हुए कहा कि रक्त की ज्यादा खपत है, आपने जो आज रक्तदान किया है यह किसी जरुरतमंद के काम आकर न केवल उसका जीवन बचाएगा बल्कि उससे जुड़े लोगों के जीवन को भी बचायेगा। उन्होंने अपील कि की ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें। ताकि लोगों की जरूरत को पूरा किया जा सके। श्री चौहान ने कहा हर वर्ष इस दिवस पर नर्सिंग कॉलेज स्टॉफ रक्तदान कर मेरा जन्मदिन को मनाते हैं। कार्यक्रम में बतौर अतिथि स्वास्थ्यकर्मी आरएस खांडे मौजूद थे उन्होंने कहा कि दान किए गए रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकता है। यही कारण है कि हम रक्तदान को महादान मानते हैं। 

खुद कराया भोजन

श्री चौहान के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों में भी उत्साह का माहौल था। दिनभर सोशल मीडिया पर बधाईयों का दौर चलता रहा। चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैंड परिसर में संचालित हो रही दिनदयाल भोजन योजना पहुंचकर खुद भोजन परोसादारी कर सेवा कार्य किया। कार्यक्रम में जन्मदिवसी के उपलक्ष्य में रखा जा रहा है। संस्था से जुड़े मोहित निरोगे, अंकित पाटीदार ने बताया संस्था चेयरमेन परसराम चौहान ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के जरिये मानव सेवा के संकल्प को लेकर संस्था गठित की है, इसी उद्देश्य को रक्तदान शिविर के जरिये पूरा करने का प्रयास किया गया।  


Comments