धर्मपरिवर्तन कराने वालो के लिए कड़ा कानून बने - गजेन्द्र सिंह पटेल
खरगोन। सांसद गजेन्द्र पटेल ने धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगो पर कड़ा प्रहार करते हुए कानुन बनाने का आग्रह किया।
देश के जनजातीय क्रांतीकारियों भगवान बिरसा मुंडा, वीर (शहीद) भीमा नायक जी, क्रांति सूर्य टंट्या मामा भील जी एवं अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों व समाज के लोगो ने जो बेड़ा उठाया था आजादी के अमृत महोत्सव के बाद भी कुछ तथाकथित लोग जनजातिय समाज को शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य प्रलोभन के माध्यम से गुमराह कर, फंसा कर, महिलाओं से विवाह कर धर्मांतरित कराने का कुचक्र हो रहा है । यह खेल मिशनरीयों द्वारा एवं अन्य राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा दुर सूदुर क्षेत्रो में चंगाई सभा कर, प्रेम के जाल में बेटियों को फंसा कर, डरा धमका कर, पैसो का लालज देकर समाज को धर्मांतरित कर रहे है । अभी कुछ दिन पहले ही लोकसभा क्षेत्र खरगोन बड़वानी की विधानसभा भगवानपुरा के ग्राम सेंगाव एवं विधानसभा राजपुर के ग्राम नवलपुरा में सोशल मिडिया के माध्यम से मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का विडियो वायरल किया था ।
सांसद गजेन्द्र पटेल ने संसद में कहा भारतीय संस्कृति सनातन हिन्दु संस्कृति है एक व्यक्ति अगर धर्मांतरित होता है तो वह संस्कृति एवं समाज का नुकसान ही करता है । राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होता है । ऐसे धर्मांतरित व्यक्तियों से राष्ट्र एवं समाज का नुकसान होता है इसी संदर्भ में आज लोकतंत्र के मंदिर में सदन के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 342 में संशोधन कर ऐसे धर्मांतरित लोगो का आरक्षण समाप्त हो एवं धर्मांतरित कराने वाले लोगो को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान हो इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री से अनुच्छेद 342 में संशोधन कर नवीन कानुन बनाने हेतु आग्रह किया ।
Comments
Post a Comment