अवैध गौवंश परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार

01 मिनी ट्रक जप्त

10 गाय व 4 बछडे बरामद 

02 आरोपी गिरफ्तार

कुल मश्रुका 6,85,000 रूपये का जप्त



खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में अवैध गोवंश परिवहन पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले अवैध गोवंश परिवहन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिणामस्वरूप थाना कसरावद की अवैध गोवंश परिवहनकर्ताओ  के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।

घटना का संक्षिप्त विवरण

                 इसी तारतम्य मे दिनांक 26-12-2021 को मुखबीर द्वारा सूचना ईली की एक मिनी ट्रक मे अवैध रूप से गोवंश भरे हुए है, जो कसरावद से निकले वाला है । उक्त सूचना पर से एस्सार पेट्रोल पंप के पास खरगोन रोड पर पुलिस चैकिंग लगाई गई तो मुखबिर द्वारा बताए हुलिये का एक मिनी ट्रक क्र. आर.जे.09 जीसी 2139 आते हुए दिखाई दिया जिसे रोक कर पकडा गया ओर मिनी ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक मे दस गाये व चार बछडे क्रुरता पूर्वक रस्सी से मुह बांध कर ठुस ठुस कर भरे मिले जिन्है ट्रक की बाडी से बांध कर रखा था ।  उक्त मिनी ट्रक के चालक से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम इमरान पिता अजीज मोहम्‍मद जाति मुसलमान (रंगरेज) उम्र 32 साल निवासी ग्राम कानिया थाना गुलाबपुरा तहसील हुर्रडा जिला भीलवाडा राजस्‍थान का होना बताया व उसके बगल में बैठे व्‍यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने नाम नारायण पिता घीसालाल मेघवाल जाति भाम्‍बी उम्र 27 साल निवासी ग्राम जालिया द्वितिय थाना विजय नगर जिला अजमेर राजस्‍थान का होना बताया।  आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 11घ पशु क्रुरता अधि. का पाया जाने मौक पर आरोपीगण के कब्जे से 10 गाय व चार बछडे  मिनी ट्रक क्र आर.जे.09 जीसी 2139  कुल मश्रुका 6,85,000 रूपये का जप्त किये जाकर आरोपीगण के विरूद्ध थाना कसरावद पर अप.क्र. 610/21 धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधि. का पंजीबद्ध  किया गया । 

गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम

1. इमरान पिता अजीज मोहम्‍मद जाति मुसलमान (रंगरेज) उम्र 32 साल निवासी ग्राम कानिया थाना गुलाबपुरा तहसील हुर्रडा जिला भीलवाडा राजस्‍थान

2. नारायण पिता घीसालाल मेघवाल जाति भाम्‍बी उम्र 27 साल निवासी ग्राम जालिया द्वितिय थाना विजय नगर जिला अजमेर राजस्‍थान

जप्तशुदा मशरुका

1. मिनी ट्रक क्र आर.जे.09 जीसी 2139  

2. 10 गाय व चार बछडे  

पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही में अनुविभिगीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर अनु.अधि. पुलिस मण्डलेश्वर ध्रुवराजसिंह चौहान के निर्देशन मे थाना प्रभारी कसरावद वरूण तिवारी , सउनि.आशिष पटेल , सउनि. मोहनसिंह सिगला, आर. 765 दिपक बैरागी, आर.274 घनश्याम बामनिया का विशेष योगदन  रहा ।



Comments