सीहोर वाले पंडित प्रदीप जी मिश्रा खरगोन में

9 दिसम्बर से शिवपुराण कथा सुनायेंगे 

पंडित प्रदीप जी मिश्रा एक हिंदू पुराण कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं , जो देश विदेश में अपनी कथाओं के माध्यम से जन चेतना व धर्म प्रचार का कार्य कर रहे हैं ,पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी की शिव महापुराण की कथा का श्रवण लाखो लोग करते हैं उनकी कथा शैली और उनकी बोली ने सभी भक्तो का मन जीत लिया है ।  पंडित प्रदीप जी मिश्रा मध्यप्रदेश के सिहोर के रहने वाले हैं इसलिए लोग इन्हें सीहोर वाले बाबा भी कहते हैं । पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के आस्था चेनल से लाखो भक्त जुड़े हुए हैं और गुरुजी की ऑनलाइन कथा का श्रवण करते हैं

पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी का उपनाम रघु राम है. उन्होंने स्थानीय हाई स्कूल में पढ़ाई की है और वह स्नातक पास है. वह सीहोर मध्य प्रदेश से हैं. वह एक अंतरराष्ट्रीय कहानीकार भी हैं तथा साथ ही साथ वे आस्था चैनल में भजन और आरती के प्रस्तुतकर्ता भी हैं । 

खरगोन( मनीष मडाहर )। पंडित प्रदीप मिश्रा इस सात दिवसीय कथा को  दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक सुना जा सकेगा । शिवपुराण कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले 09 दिसंबर से 15 तक दिसंबर खरगोन में मांगरूल रोड पर बृजतारा टाऊनशीप में शिव महापुराणकी कथा सुनायेंगे । स्व जयप्रकाश पाठक स्मृति सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय कथा को  दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक सुना जा सकेगा । स्व जयप्रकाश पाठक की पूण्य स्मृति में स्व जयप्रकाश पाठक स्मृति सेवा समिति के द्ववारा धर्म परायण जनता से अपील की है की वे इस कथा का श्रवण का लाभ ले ।  उल्लेखनीय है अपनी विशिष्ट शैली मे शिवपुराण कथा को सुनाने वाले पंडित श्री प्रदीप मिश्रा देश ही नही विदेश में भी लोकप्रिय है लॉकडाउन के दौरान भी पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने शिवपुराण कथा को आनलाइन सुना कर धर्म प्रेमी जनता को शिव महिमा सुनाई थी।


Comments