जिला अस्पताल से अपहरण हुए बालक को 24 घंटे में दस्तयाब कर
03 महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार
खरगोन। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 24 दिसंबर को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती 4 दिन के नवजात बालक के अपहरण की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली खरगोन पर 23 वर्षीय फरियादी संदीप पिता प्रकाश उर्फ कटा बारेला उम्र निवासी पिपलयी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1009/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बालक के अपहरण की घटना को रात्रि गश्त में लगे थाना प्रभारी खरगोन द्वारा जिले के सभी थानों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में अनुविभगीय अधिकारी पुलिस रोहित अलावा के निर्देशन में पुलिस टीम गठीत की गई।
गठीत टीम द्वारा लगातार अपहरण नवजात बालक व अज्ञात आरोपी महिला की तलाश के लगातार प्रयास किये गये। अस्पताल व अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज लिए गए जिन्हे बारिकी से देखा गया। प्राप्त फुटेजों को अलग-अलग टीमों के माध्यम से आमजन को दिखाया गया। दिखाए गए फुटेज के आधार पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि इस हुलिये की एक महिला नवजात बच्चे को ले जाते हुए कल दिखी थी। जिसका नाम दुलारी उर्फ संगीताबाई है जो न्यु काजीपुरा खरगोन में कही किराये से रहती है। सूचना पर टीम द्वारा तलाश करते हुए महिला न्यु काजीपुरा में संजिदा खाला के किराये के मकान में मिली। जिसका नाम पुछने पर उसने अपना नाम दुलारी उर्फ संगीताबाई पति संजय चौहान जाति भील निवासी इनपुन भोगावा थाना सनावद की होना बताया। महिला से घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ करने पर बताया कि मुझे पडोसी सन्नो बी ने बताया था कि आजाद नगर में रहने वाली सन्नो शेख को नवजात बालक की जरुरत है। कहीं से ला दो तो तुम्हे अच्छे पैसे दिलवा दंुगी। मैं भी लालच मे आ गई और सन्नो बी के कहने पर मैंने शुक्रवार रात को जिला अस्पताल से एक बच्चा चुराकर सन्नो बी के माध्यम से सन्नो शेख निवासी आजाद नगर को ले जाकर दिया था। जिसके एवज में मुझे 5000 रुपये मिले थे बाकी रुपये बाद में देने को कहा था। आरोपियों की निशादेही पर दोनों महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनका नाम सन्नो बी पति शेख आरिफ उम्र 40 वर्षीय निवासी मस्जिद के सामने अंजुमन नगर व सन्नो पति नुर मोहम्मद शेख उम्र 27 साल निवासी आजाद नगर की है। प्रकरण में नवजात बालक को दस्तयाब कर प्रकरण में अब तक तीन महिला आरोपियोंको गिरफ्तार किया जा चुका है। दस्तयाब शुदा बालक को सकुशल परिजन के सुपुर्द किया गया है महिला आरोपियों से पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार महिला आरोपीयों के नाम
दुलारी उर्फ संगीताबाई पति संजय चौहान जाति भील निवासी इनपुन भोगावा थाना सनावद, सन्नो बी पति शेख आरिफ उम्र 40 साल निवासी मस्जिद के सामने अंजुमन नगर व 27 वर्षीय सन्नो पति नुर मोहम्मद शेख उम्र निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार किया है।
गठीत पुलिस टीम
टीम में अनुविभगीय अधिकारी पुलिस अलावा, थाना प्रभारी बनवारीलाल मण्डलोई, उनि चौकी प्रभारी जैतापुर प्रवीण आर्य, उनि दिवानसिह नरगाँवे, उनि. राजेन्द्र सिरसाठ, प्रआर हुकुम राठौर, आर संतोष शुक्ला, रविन्द्र जाधव, कन्हैया, संतोष. आशीष चौहान, अजय सिरोही, प्रआर लीला वास्कले, ज्योति, सायबर सेल से उनि. सुदर्शन कलोसिया, उनि. दीपक यादव, कावा प्रआर. आशीष अजनारे, आर. मगन अलावा, विजेन्द्र वास्कले, सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रुम से सउनि. मुकाम सिंह डावर, प्रआर. राकेश खन्ना, प्रआर. भजन सिंह सौलंकी, प्रआर. रविन्द्र चौहान, प्रआर रोहिदास एवं आर सचिन चौधरी आर. राजेश चौधरी आर. सतीश शर्मा आर. अजय यादवआर. सुनिल आवास्या, सैनिक शुभम जोशी व स्वपनिल बारोले एवं नितेश सोनी सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
07 पिस्टल व 03 देशी कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध हथियार बनाने संबंधी सामग्री भी जप्त
आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की बडी कार्यवाही
जप्त पिस्टल व कट्टो की अनुमानित कीमत लगभग 125000 /- रुपये
खरगोन। आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधि आदि पर जिला खरगोन मे पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है ।
इसी क्रम मे अवैध हथियारों के सप्लाई व निर्माण के संबंध मे सुचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पवॉर, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डाँ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग भीकनगांव वी.पी.एस. परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस थाना भीकनगांव की स्टाफ टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
इसी तारतम्य मे दिनांक 24.12.21 को थाना भीकनगांव पर आरक्षक 645 धर्मेन्द्र को मुखबिर सुचना मिली, कि एक व्यक्ति काला बैग लेकर गोयल पेट्रोल पम्प के पास खरगोन खण्डवा रोड भीकनगांव पर खडा है, जिसके पास काला बेग है जिसमे अवैध पिस्टल/कटटे है जिनको वह कही से खरीद कर लाया है। उसने वह पिस्टल/कट्टे काले बेग मे रखे है। उक्त सूचना मिलने पर थाना भीकनगांव पुलिस के व्दारा मुखबिर बताये स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी शिवम पिता राजेश प्यासी जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सागर थाना मोतीनगर जिला सागर के हाथ मे रखे काले बैग को चेक किया बैग मे रखे 6 देशी हस्त निर्मित पिस्टल एवं 2 कट्टे देशी हस्त निर्मित मिलने पर जप्त कर शिवम से पुछताछ कर उत्त पिस्टल/कट्टे उसने सिगनुर के उत्तमसिंह सिकलीगर ग्राम सिगनुर से खरीद कर लाना बताने पर ग्राम सिगनुर मे दबिश दी गयी जो आरोपी उत्तमसिह पिता रतनसिह सिकलीकर उम्र 58 वर्ष निवासी सिगनुर अपने घर के पीछे हथियार बनाते मिला जिसके पास से 1 पिस्टल देशी हस्तनिर्मित व 1 देशी कट्टा, एक आधी बनी हुई पिस्टल का ढाचा तथा हथियार बनाने के औजार एक हवा देने का पंखा, एक कानस, एक हथौडी, एक संडासी, एक छैनी विधिवत जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों पकड़ मे आए व्यक्तियों से पिस्टल रखने के संबंध मे लाईसेन्स या दस्तावेज होने के बारे मे पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया । थाना भीकनगांव मे आरोपियो के विरुध्द अपराध क्र.848/2021 धारा 25(1)(क) आयुध अधिनियम, 1959 का पंजीबध्द किया जाकर ववेचना मे लिया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. शिवम पिता राजेश प्यासी जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सागर थाना मोतीनगर जिला सागर
2. उत्तमसिह पिता रतनसिह सिकलीकर उम्र 58 वर्ष निवासी सिगनुर थाना गोगांवा
आरोपी शिवम प्यासी का अपराधिक रिकॉर्ड
क्र थाना अप. क्र. दिनांक धारा
1 मोती नागर जिला सागर 131/18 24.02.18 294,323,452,506,427,34 भादवि
आरोपी उत्तम सिंह का अपराधिक रिकॉर्ड
क्र थाना अप. क्र. दिनांक धारा
1 थाना भीकनगाँव 73/19 - 25 ए आर्म्स ऐक्ट
जप्तशुदा सामग्री
07 हाथ की बनी देशी पिस्टल, 03 कट्टे देशी कट्टे , 01 अधबनी देशी पिस्टल का ढाचा तथा हथियार बनाने की सामग्री – 01 कानसा, 01 हथोड़ी, 01 छैनी, 01 एक हवा देने का पंखा, 01 संडासी के आदि पिस्टल बनाने का समान उक्त जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 125000/-रूपये हे ।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भीकनगाँव प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में सउनि लक्ष्मण राठौर, सउनि हरिप्रसाद पाल, आर.645 धर्मेन्द्र, आर.463 राहुल, आर.868 पंकज, आर.868 रामकरण, आर. 566 आशीष आर 358 अनिल आर.943 विशाल, म.आर.974 पुष्पा व सायबर सेल से आर 275 अभिलाष की सराहनीय भूमिका रही ।
Comments
Post a Comment