स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 को लेकर नगर पलिका ने बनाए 19 ब्रांड एम्बेसडर
खरगोन। केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारंभ किए जाने के बाद अब नगर पालिका खरगोन ने भी तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत ही शनिवार को शहर के 19 प्रमुख लोगों को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। आरटीओ कार्यालय स्थित खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने कार्यक्रम के माध्यम से इन सभी को प्रमाण पत्र देकर जिम्मेदारी दे दी गई। अब यह 19 लोग, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
केंद्र सरकार के आदेश पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 शुरू हो चुका है। ऐसे में नगर पलिका खरगोन के 19 ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण को मुकाम तक पहुंचाएंगे। ये ब्रांड एम्बेसडर न सिर्फ जनता से फीडबैक लेंगे, बल्कि जगह-जगह जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। नगर पालिका खरगोन सीएमओ ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में ब्रांड एंबेसडर के सुझावों और जनता से फीडबैक लिया जाएगा। नगर पालिका खरगोन अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में जुट गया है।
Comments
Post a Comment